बिलासपुर // विधानसभा चुनाव के वक़्त शहर में बनी चुनावी सड़को की गुणवत्ता की पोल बारिश में खुल गयी बारिश में सड़के उधड़ गयी थी जिस से शहर की सड़कों पे जगह जगह गड्ढे हो गए लेकिन निगम चुनाव नजदीक आते ही इन गड्ढेयुक्त सड़को की सुध ली जा रही है ,अब शहर की सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है।पहले दिन गौरव पथ से सड़कों का पेच वर्क शुरू हुआ। पेच वर्क के तहत शहर के 20 सड़कों का लगभग 30 किलोमीटर सड़क का मरम्मत किया जाएगा।
बरसात में जिन सड़कों में दरारे आने और गड्ढे होने की शिकायत थी। ऐसे सड़कों की तत्काल मरम्मत करने शासन ने निर्देशित किया था। शासन द्वारा ऐसी खराब सड़कों की सूची मंगाई थी, जिस पर शासन द्वारा सड़कों के मरम्मत के लिए विशेष बजट दिया गया। बजट मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर शहर के सड़कों का पेच वर्क शुरू कर दिया गया है। पहले दिन गौरव पथ में पेच वर्क शुरू कराया गया। पेच वर्क के तहत शहर भर के लगभग 30 किलोमीटर और 20 सड़कों का मरम्मत कराया जाएगा। निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय ने सड़कों के पेच वर्क में पूर्ण रूप से गुणवत्ता बरतने और समय पर कार्य पूर्ण करने सभी जोन कमिश्नर को निर्देशित किया है।
5 और वार्ड कार्यालयो का हुआ शुभारंभ
निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के निर्देश पर 5 और मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का शुभारंभ हुआ। 14 अक्टूबर को 5 और वार्ड कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इसमें वार्ड क्रमांक 1,2,4 के लिए सकरी जोन कार्यालय में, वार्ड क्रमांक 20, 21 के लिए विकास भवन में, वार्ड क्रमांक 31 से 34 के लिए शहीद विनोद चौबे सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 40 से 44 तक के लिये जोन कार्यालय 6 तोरवा में, वार्ड क्रमांक 53 से 58 के लिए चिंगरागपारा सामुदायिक भवन में वार्ड कार्यालय शुरू किया गया। इसी तरह 7 अन्य वार्ड कार्यालय प्रस्तावित है, जो जल्द ही खुलेगा।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized13/09/2024अब गाडियों में DJ लगाने पर परमिट होगा निरस्त…
- प्रशासन13/09/2024झोपड़ी से पक्के मकान तक का सफर, अंजोरी बैगा के जीवन में आई खुशियां…
- प्रशासन13/09/2024जिले में जारी है ओबीसी जातियों का सर्वेक्षण… 20 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश
- Uncategorized12/09/2024पुराना बस स्टैंड मर्डर : हत्या और चाकूबाजी करने वाला बाबा गिरफ्तार… घटना के बाद से था फरार…