पति को जहर देकर कर दी हत्या, फिर प्रेमी संग हुई नौ दो ग्यारह ,,

पति को जहर देकर कर दी हत्या, फिर प्रेमी संग हुई नौ दो ग्यारह ,,

अम्बिकापुर // विवाहिता ने अपने पति को जहर देकर मौत की नींद सुला दी। पत्नी ने पति को जहर देकर शौचालय में बन्द कर दिया और गांव के एक युवक के साथ भाग निकली। जहर खुरानी से गंभीर युवक को उपचार के लिए शहर के मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। घटना सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र की है। सूरजपुर जिले के नया भटगांव परकोली निवासी 29 वर्षीय पप्पू ठाकुर रक्षाबंधन में पत्नी को लेकर ससुराल कसकेला गया हुआ था। तीन दिनों तक कसकेला में रुकने के बाद उसने पत्नी को फिर घर चलने को कहा था। इसी बीच 6 अगस्त को पत्नी ने पति के खाने में कीटनाशक देकर शौचालय में बन्द कर दिया और भाग निकली। इसी बीच महिला के भाई ने अपने जीजा को शौचालय से बाहर निकाला। पति ने बताया कि पत्नी ने खाने में कीटनाशक दे दिया है और शौचालय में बन्द कर भाग गई है। युवक को परिजन ने मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया है और मर्ग कायम किया गया है।

Posted in Uncategorised

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

महिला डॉक्टर ने की खुदकुशी ,, पांच साल के बेटे ने बताया नाना-नानी को ,,

Sun Aug 9 , 2020
दुपट्टे से फंदा लगाकर महिला डॉक्टर ने की खुदकुशी ,, पांच साल के बेटे ने बताया नाना-नानी को ,, अंबिकापुर // बलरामपुर जिले के बरियो में पदस्थ महिला डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली। महिला की लाश उसके घर से बरामद की गई है। शनिवार देर रात हुई इस घटना की […]

Breaking News