• Fri. Jul 26th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

पदम् पुरस्कार श्रृंखला के तहत् नामांकन 15 सितम्बर तक ,,

पदम् पुरस्कार श्रृंखला के तहत् नामांकन 15 सितम्बर तक ,,

बिलासपुर // भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत् ‘‘पदम विभूषण’’ ‘‘पदम भूषण’’ तथा ‘‘पदम श्री’’ पुरस्कारों के लिये वर्ष 2020-21 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 सितम्बर 2019 तक Online www.padmaawards.gov.in के माध्यम से आमंत्रित किया गया है।

इस पुरस्कार में उत्कृष्ठ कार्य की मान्यता के साथ ही सभी क्षेत्रों, विषयों कला, साहित्य, और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरी, सार्वजनिक मामलों, नागरिक सेवा, व्यापार और उद्योग आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों एवं सेवा के लिए यह प्रदान किया जाता है। इन पुरस्कारों के लिये महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों जैसे अनुसूचित जातियों और जनजातियों, दिव्यांग व्यक्तियों आदि में से प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने के प्रयास किये जाते है। पद्म पुरस्कार के लिए आनलाईन नामांकन 1 मई 2020 से शुरू किया गया है। नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *