पीओके में मंगलवार की शाम 4 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है. इतनी तेज जलजले से पूरा उत्तर भारत भी कांप उठा. पीओके के जाटलान इलाके में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है, जो कि मीरपुर के करीब है। शुरुआती खबरों के मुताबिक पीओके और पाकिस्तान दोनों जगहों पर भूकंप से भारी तबाही मची है. बताया जा रहा कि भूकंप से पाकिस्तान में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 लोग घायल हैं. वहीं पीओके में 5 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर है. वहां सड़कें बीच से फट गई हैं. गाड़ियां पलट गईं।जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि भूकंप से फिलहाल राज्य में किसी नुकसान की खबर नहीं है ।
शुरुआती खबरों के मुताबिक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र PoK का जाटलान इलाका बताया जा रहा है. यह इलाका सटे होने के चलते जम्मू-कश्मीर में भूकंप का असर ज्यादा महसूस किया गया है।
इससे पहले 2005 में भी जम्मू-कश्मीर में ऐसा ही तेज भूकंप आया था. उसमें कश्मीर में काफी नुकसान हुआ था. उस समय 7.6 स्केल का भूकंप आया था, जिसमें काफी लोगों की मौत हुई थी।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी लगे तेज झटके
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्र भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। एनसीएस के अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। एनसीएस में संचालन प्रमुख जे एल गौतम ने बताया, ‘‘भूकंप का केन्द्र भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित था। भूकंप के केन्द्र के सबसे पास बड़ा शहर रावलपिंडी (पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में) है।“ भूकंप से जम्मू कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत कई स्थानों पर लोग दहशत में अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आये। शिमला, मंडी, कांगड़ा, ऊना और हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये वही पश्चिमी यूपी के गजियाबाद और मेरठ में भी तेज झटके महसूस किये गए हैं ।
Author Profile
![](http://newslook.in/wp-content/uploads/2023/03/FB_IMG_1645645745929.jpg)
Latest entries
राजनीति14/01/2025कांग्रेस ने जारी की 3 जिलाध्यक्षों की सूची… अभी कई जिलों के सूची का इंतजार…
बिलासपुर13/01/2025बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला बना दर्शको मे लोकप्रियता का माइलस्टोन… व्यापार को आधुनिक स्वरूप और उन्नति के लिए मेले की अहम भूमिका…
बिलासपुर13/01/2025संविधान में स्वतंत्रता, समानता और बंधुतत्त्व की भावना निहित…. भारतीय संविधान में अंतर्निहित मूल्य पर व्याख्यान… संविधान प्रजा को नागरिक बनाने की कवायद : प्रो आरिफ…
बिलासपुर13/01/2025स्वामी विवेकानंद की 162 वी जयंती पर गायत्री परिवार, दिव्य युवा भारत संघ (DIYA) युवा मण्डल ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस…
![](http://newslook.in/wp-content/uploads/2023/03/FB_IMG_1645645745929.jpg)
![](https://newslook.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240831-WA0036.jpg)