फार्म हाऊस में गेंगरेप, व्यवसायी की धुनाई ,,
युवती लेकर बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचे थे ग्रामीणों ने कर दी धुनाई ,,
जशपुर // फार्म हाऊस पर बर्थडे पार्टी के बहाने अय्याशी करने पहुंचे दो व्यवसायी ने अपने साथ लाये युवती से पहले तो गैंगरेप किया। इसी दौरान जब ग्रामीण पहुंचे तो एक युवक भाग निकला। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पहले तो जमकर धुनाई की फिर युवती की पहचान उजागर करने के लिए उसका वीडियो तैयार कर वायरल कर दिया। कुनकुरी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 15-20 युवकों पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार , कुनकुरी के व्यवसायी दिनेश जैन की बर्थ डे थी। पार्टी करने के लिए अपने दोस्त दीपक हेड़ा और एक युवती को लेकर कुनकुरी से करीब 7 किमी दूर टांगरपानी स्थित अपने फार्म हाउस पर पहुंच गया। आरोप है कि वहां दोनों ने युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी दीपक के दुष्कर्म करने के दौरान दिनेश ताला लगाकर बाहर खड़ा हुआ था। तभी बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। जब ग्रामीणों ने मकान को घेरा तो दिनेश वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने दीपक को पकड़ लिया। वहीं कुछ युवक मकान के अंदर घुस गए। उन्होंने युवती से हाथापाई की। उसकी पहचान उजागर करने का प्रयास किया और वीडियो बना लिया। तभी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी दिनेश व युवती को थाने ले गई। इस घटना का वीडियो युवकों ने वायरल कर दिया। पुलिस ने इसको लेकर 10-15 युवकों पर मामला दर्ज किया है।
Author Profile
Latest entries
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
 बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी… बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
 अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी… अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
 धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से.. धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
