बिलासपुर में कोरोनावायरस कॉविड 19 के संक्रमण के बढ़ने की स्थिति में..31 जुलाई के बाद भी आगे जारी रह सकता है लॉकडाउन: कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर ,,
कोरोना संक्रमण के हालात सामान्य नहीं हुए और केस बढ़े तो बिलासपुर में लॉकडाउन भी बढ़ेगा आगे ,,
बिलासपुर // जिले के बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र, बिल्हा व बोदरी में 31 जुलाई की शाम 4 बजे के बाद लॉकडाउन हटने और बाजारों के खुलने को लेकर व्यापारियों और आमजनो के द्वारा कयास लगाए जा रहे है की लॉकडाउन हटेगा या और आगे बढ़ेगा इस बात को लेकर लोग अभी संशय में है , वही 31 जुलाई से 4 अगस्त तक त्योहारों के मद्देनजर छूट दिए जाने की भी चर्चा गर्म है , इसी बीच आज जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर का एक महत्वपूर्ण बयान आया है ।
जिसमें कलेक्टर ने कहा है कि बिलासपुर में अभी की स्थिति में 31 जुलाई तक के लिए सख्त लॉकडाउन लागू है। 31 जुलाई के बाद के लिए अभी कोई आदेश जारी नही किए गए है। यदि हालात सामान्य रहे तो लॉकडाउन में छूट पर विचार किया जाएगा । इस बीच यदि बिलासपुर में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के हालात अगर नहीं सुधरे तो 31 जुलाई के बाद आगे भी बिलासपुर जिले में लॉक डाउन जारी रहेगा।
कलेक्टर के मुताबिक अगर बिलासपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति नहीं सुधरी तो लॉकडाउन 31 जुलाई को समाप्त नहीं होगा। और उसे आगे के लिए भी जारी रखा जा सकता है। उनके इस कथन के संदर्भ में जहां तक बिलासपुर के मौजूदा हालात की बात है। तो बिलासपुर में भी कोरोनावायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीजों के मिलने की संख्या में लगभग रोज ही इजाफा हो रहा है। इसी तरह तकरीबन रोज ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण नित नए कंटेनमेंट जोन बनते जा रहे हैं। अगर हालात इसी तरह बिगड़ते रहे तो 31 जुलाई तक के लिए लगाए गए लॉकडाउन आगे भी जारी रहेगा ।
Author Profile

Latest entries
चिकित्सा26/04/2025बिना दवा रोग मुक्त… आरोग्य कलश की आधुनिक चिकित्सा पद्धति MHRS से बीमारियों का बिना दवा उपचार..
अन्य26/04/2025दीपका के मुस्लिम समाज ने किया पहलगाम हमले का विरोध… हाथों में काली पट्टी बांध अदा की गई नमाज…
प्रशासन25/04/2025बिलासपुर : बिना अनुमति 2 मंजिला भवन का अवैध निर्माण… निगम ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब… इसी जमीन पर बिना अनुमति पेड़ काटने पर भूमि स्वामी को SDM ने जारी किया था नोटिस…
प्रशासन24/04/2025मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: बिलासपुर से 775 यात्रियों का पहला जत्था रवाना… यात्री पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क दर्शन करेंगे…
