बिलासपुर में कोरोनावायरस कॉविड 19 के संक्रमण के बढ़ने की स्थिति में..31 जुलाई के बाद भी आगे जारी रह सकता है लॉकडाउन: कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर ,,
कोरोना संक्रमण के हालात सामान्य नहीं हुए और केस बढ़े तो बिलासपुर में लॉकडाउन भी बढ़ेगा आगे ,,
बिलासपुर // जिले के बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र, बिल्हा व बोदरी में 31 जुलाई की शाम 4 बजे के बाद लॉकडाउन हटने और बाजारों के खुलने को लेकर व्यापारियों और आमजनो के द्वारा कयास लगाए जा रहे है की लॉकडाउन हटेगा या और आगे बढ़ेगा इस बात को लेकर लोग अभी संशय में है , वही 31 जुलाई से 4 अगस्त तक त्योहारों के मद्देनजर छूट दिए जाने की भी चर्चा गर्म है , इसी बीच आज जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर का एक महत्वपूर्ण बयान आया है ।
जिसमें कलेक्टर ने कहा है कि बिलासपुर में अभी की स्थिति में 31 जुलाई तक के लिए सख्त लॉकडाउन लागू है। 31 जुलाई के बाद के लिए अभी कोई आदेश जारी नही किए गए है। यदि हालात सामान्य रहे तो लॉकडाउन में छूट पर विचार किया जाएगा । इस बीच यदि बिलासपुर में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के हालात अगर नहीं सुधरे तो 31 जुलाई के बाद आगे भी बिलासपुर जिले में लॉक डाउन जारी रहेगा।
कलेक्टर के मुताबिक अगर बिलासपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति नहीं सुधरी तो लॉकडाउन 31 जुलाई को समाप्त नहीं होगा। और उसे आगे के लिए भी जारी रखा जा सकता है। उनके इस कथन के संदर्भ में जहां तक बिलासपुर के मौजूदा हालात की बात है। तो बिलासपुर में भी कोरोनावायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीजों के मिलने की संख्या में लगभग रोज ही इजाफा हो रहा है। इसी तरह तकरीबन रोज ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण नित नए कंटेनमेंट जोन बनते जा रहे हैं। अगर हालात इसी तरह बिगड़ते रहे तो 31 जुलाई तक के लिए लगाए गए लॉकडाउन आगे भी जारी रहेगा ।
Author Profile
Latest entries
- राजनीति14/01/2025कांग्रेस ने जारी की 3 जिलाध्यक्षों की सूची… अभी कई जिलों के सूची का इंतजार…
- बिलासपुर13/01/2025बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला बना दर्शको मे लोकप्रियता का माइलस्टोन… व्यापार को आधुनिक स्वरूप और उन्नति के लिए मेले की अहम भूमिका…
- बिलासपुर13/01/2025संविधान में स्वतंत्रता, समानता और बंधुतत्त्व की भावना निहित…. भारतीय संविधान में अंतर्निहित मूल्य पर व्याख्यान… संविधान प्रजा को नागरिक बनाने की कवायद : प्रो आरिफ…
- बिलासपुर13/01/2025स्वामी विवेकानंद की 162 वी जयंती पर गायत्री परिवार, दिव्य युवा भारत संघ (DIYA) युवा मण्डल ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस…