गोस्वामी तुलसी दास जी की जयंती सादगी पूर्ण मनाई गई ,,
बिलासपुर // बाबा गोस्वामी तुलसी दास जी की जयन्ती तुलसी मित्र संस्था बिलासपुर द्वारा सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई । कोरोना संकट को देखते हुये राघवेंद्र राव सभा भवन स्थित बाबा गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा में कान्यकूब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राम प्रसाद शुक्ला,सचिव अरविन्द दीक्षित, कोषाध्यक्ष प्रभात मिश्रा,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने अभिषेक, मंत्रोचारण, पूजन ,रोचना,माला,चंदन,भोगप्रसाद एवं आरती कर सम्पन्न किया गया ।
उक्त अवसर पर उपस्थित सभी सदस्य सर्वश्री राम प्रसाद शुक्ला,अरविन्द दीक्षित,प्रभात मिश्रा,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,मनोज शुक्ला,अखिलेश बाजपेयी,कैलाश नाथ मिश्रा,अमृतांत शुक्ला,बी महेश,राकेश गौराह,मनोज सिंह ठाकुर ,डीगू राव ने बाबा तुलसी दास द्वारा रचित श्रीराम जी की स्तुति की गई ।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी व आभार संयोजक मनोज शुक्ला ने व्यक्त किया ।सम उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया । 15 मिनट में सम्पन्न आयोजन में कोरोना संकट को देखते मास्क,सोशल डिस्टेंस व निर्देशो का पालन किया गया ।उपस्थित सदस्यों ने तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष स्व पं राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला द्वारा स्थापित तुलसी दास प्रतिमा एवं गत वर्ष तत्कालीन महापौर किशोर राय द्वारा प्रतिमा के ऊपर छतरी,पुष्पांजलि हेतु सीढ़ी निर्माण किये जाने पर उन्हें स्मरण कर आभार व्यक्त किया ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…