बिलासपुर // सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज ने बिलासपुर के एक होटल में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों और समाज सेवकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज की ओर से विभिन्न निकायों में विजयी भाइयों,बहनों का जिसमें पार्षद,जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्यगण, जनपद पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सदस्यगण, ग्राम ग्राम सरपंच उपसरपंच का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, धर्मजीत सिंह, और रजनीश सिंह का सम्मान किया गया। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय, जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, जनपद सदस्य नीलम सिंह, जिला पंचायत सदस्य ममता धनु सिंह, उपाध्यक्ष नगर पालिक वंदना बालाजी तखतपुर, बोदरी देवी सिंह चकरभाटा, रतनपुर पार्षद नीतू निरंजन सिंह क्षत्रिय, सेलर सरपंच धनंजय सिंह, जनपद उपाध्यक्ष मस्तूरी नितेश सिंह, उपसरपंच किरारी राहुल सिंह, उपसरपंच जुड़वा अरुण सिंह, मल्हार पार्षद सुरेंद्र सिंह, पार्षद रविंद्र सिंह, पार्षद राजेश सिंह, पार्षद अमित सिंह, पार्षद सीमा संजय सिंह को सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर समाज के रौशन सिंह ने बताया कि राजपूत समाज की सदियों से समाज सेवा की परंपरा रही है और समाज इसी दिशा में आगे भी कार्य करता रहेगा और अपनी सेवा से समाज को नई दिशा देने हमेशा प्रयास करता रहेगा। रौशन सिंह ने आगे कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास समाज सेवा के लिए पौराणिक रहा है और वो पूर्वजों के आशीर्वाद से अभी तक कायम है,कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में शक्ति सिंह,अतुल सिंह, कमल सिंह,तुकेश सिंह, वसंत प्रताप सिंह, राजा ठाकुर, भूपेश सिंह एवम समाज के वरिष्ठ एवं युवक – युवतियों ने अपनी सहभागिता निभाई ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized18/02/2025“चपरासी निकाल रहे कलेक्टर को”… नेताओं के बीच जुबानी जंग से मची खलबली… अनुशासनहीनता पर विधायक अटल को पार्टी से बाहर निकालने PCC को अनुशंसा… जानिए पूरा मामला…
अपराध17/02/2025आबकारी विभाग ने पकड़ी हरियाणा की ब्रांडेड शराब… 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त…
राजनीति17/02/2025दिग्गजों के गढ़ में शिकस्त… बिल्हा और तखतपुर में बीजेपी को मिली हार… इधर विधायक अमर का अनुभव और सुशांत की युवा सोच से बिलासपुर में लहराया जीत का परचम…
राजनीति16/02/2025जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यवाई : कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास 6 साल के लिए पार्टी से बाहर… निष्कासन पर त्रिलोक ने दी प्रतिक्रिया… जानिए जिलाध्यक्ष विजय को लेकर क्या कहा…
