बिलासपुर सीए एसोसिएशन का वार्षिक उत्सव संपन्न…”विवाद से विश्वास बिल 2020″ के सम्बंध मे भी हुई चर्चा की…

बिलासपुर // बिलासपुर सीए एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव का आयोजन शहर के एक निजी होटल मे किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य आयकर आयुक्त राजकुमार लच्छीरामका और प्रधान आयकर आयुक्त अमरेंद्र कुमार के सम्मान समारोह से साथ किया गया ।
इस दौरान “विवाद से विश्वास बिल 2020” के सम्बंध मे विस्तार से चर्चा की गयी।
जिसके बाद कार्यक्रम मे नयी प्रबंध समिति का गठन किया गया,प्रबंध समिति में सीए विवेक अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया वही सीए दिनेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया साथ ही सीए अविनाश सिंह टुटेजा को सचिव, सीए मंगलेश पांडेय को कोषाध्यक्ष एवं सीए सचेन्द्र जैन को सिकासा अध्यक्ष चुना गया।
सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से आगरा में अवॉर्ड सेरेमने का आयोजन किया गया था जिसमें आईसीएआई बिलासपुर की सिकासा ब्रांच को बेस्ट ब्रांच ऑफ सीआईआरसी का अवॉर्ड दिया गया। अध्यक्ष ने बताया कि यह अवॉर्ड ब्रांच को 2019 में आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए मिला है। विस्तारित समिति मे सीए अन्शुमन जजोदीया, सीए उदय चौरसिया, सीए आभास अग्रवाल,सीए अमित शुक्ला, सीए उदित सोनी, सीए अर्जुन अग्रवाल, सीए कोमल भागवानी, सीए खुशबू मतलानी शामिल किये गये।
कार्यक्रम मे सीए सुशील अग्रवाल,सीए सुरेन्द्र अग्रवाल, सीए रामेन्द्र माहेश्वरी, सीए विनोद खत्री, सीए जी एम गुप्ता, सीए विनोद मित्तल, सीए आनन्द अग्रवाल, सीए राजुल जजोदिया, सीए ओम मोदी, सीए मनोज शुक्ला, सीए कमल बजाज, सीए दीपक अग्रवाल, सीए अमित अग्रवाल,सीए रौनक अग्रवाल,एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी मिडिया प्रभारी आभास अग्रवाल एवं अमित शुक्ला ने दी है ।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

कांग्रेस शहर महामंत्री ममता साहू ने की बजट की सराहना...बजट को बताया आमजन व किसानों के हित के लिए लाभकारी...

Wed Mar 4 , 2020
बिलासपुर // मंगलवार को जारी हुए छग सरकर के बजट को लेकर कांग्रेस की नगर महामंत्री ममता साहू ने बजट की सराहना करते हुए बजट को आम जनता व किसानों के हित का बजट बताया है । श्रीमती साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों से वादा […]

You May Like

Breaking News