• Mon. Feb 17th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

ब्राह्मण समाज दिशादर्शक है – शैलेश पांडेय…  भवन जीर्णोद्धार व तीजा मिलन में अतिथि शैलेश पांडेय व हर्षिता पांडेय शामिल हुए…

ब्राह्मण समाज दिशादर्शक है – शैलेश पांडेय… भवन जीर्णोद्धार व तीजा मिलन में अतिथि शैलेश पांडेय व हर्षिता पांडेय शामिल हुए…

बिलासपुर, अगस्त, 29/2022

छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद बिलासपुर द्वारा विप्र भवन इमलीपारा बिलासपुर का जीर्णोद्धार के बाद लोकार्पण हुआ, साथ ही 101 ब्राह्मण महिलाओ का तीज मिलन उत्सव आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बिलासपुर शैलेश पांडेय ने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी समाज के लिए दिशा दर्शक है, अतः हमें अपने आचरण व व्यवहार में पवित्रता रखने की आवश्यकता है, विधायक निधि से दिए गए 10 लाख की राशि से भवन का जीर्णोद्धार हुआ है, उन्होंने 10 और देने के साथ ही हॉल में एयरकंडीशन हेतु 3 लाख राशि देने की घोषणा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती हर्षिता पांडेय पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ ने कहा की विप्र परिवार में आत्मीयता है, इसे और संवारने की आवश्यकता है, तीज पर्व पर प्रकाश डालते हुए सभी महिलाओं व आयोजको को बधाई देते हुए उन्होंने 100 कुर्सी देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में अंकित गौरहा सभापति जिला पंचायत बिलासपुर, विनय शुक्ला सदस्य किसान आयोग, बंशी लाल जी गौरहा, श्रीमती संध्या तैयारी पार्षद बिलासपुर, डॉ प्रदीप शुक्ला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद, श्रीमती जयश्री शुक्ला अध्यक्ष महिला शाखा सरयूपारीण ब्राह्मण समाज, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संगीता शुक्ला, डॉ अनिल तिवारी, संजय शर्मा, ज्योतिंद्र उपाध्याय अध्यक्ष युवा शाखा परिषद, अरविंद दीक्षित, हेमंत शर्मा ने आसन्दी से बधाई व शुभकामनाएं दी।

डॉ प्रदीप शुक्ला ने स्वागत करते हुए परिषद के कार्य व योजना की जानकारी देते हुए सभी विप्रजनों से सहयोग मांगा। इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता, तीज सुंदरी व प्रश्नोत्तरी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया। अतिथियो को स्नेह चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में भगवान शिव व पार्वती के साथ परशुराम जी की पूजा, आराधना आरती, प्रसाद के पश्चात दीप प्रज्वलित कर आयोजन का आरम्भ किया गया, 101 महिलाओ को तीज पर्व पर सुहाग सामग्री स्नेह भेंट किया गया। आयोजन में महिलाएं लाल व पीली साड़ी में शामिल हुई, उपस्थित महिलाओ को महावर लगाया गया, विप्रजनों को चन्दन व टीका, महिलाओ को मेहंदी लगाया गया, महिलाओ के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, भजन, संगीत व कल्चरल संगीत की प्रस्तुति हुई, महिलाओ के बीच से तीजा सुंदरी का चयन किया गया, यह एक प्रतिस्पर्धा के रूप में हुई, निर्णायक मंडल द्वारा चयन किया जाकर पुरस्कृत किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान को पुरस्कृत किया गया।

ब्राह्मण विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष सर्व श्री स्व. रामगोपाल तिवारी जी, स्व. मनहरण लाल पांडेय जी, स्व. बद्रीधर दीवान जी का चित्र हॉल में स्थायी रूप से लगाया गया, ज्ञात हो तीनो छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद के अध्यक्ष रहे है। कार्यक्रम के स्वल्पाहार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन परिषद के प्रधान सचिव संजय शर्मा व महिला शाखा से शस्मिता शर्मा ने किया, आभार प्रदर्शन महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती जयश्री शुक्ला ने किया।

समारोह में अध्यक्ष डॉ प्रदीप शुक्ला, बंशीलाल गौरहा, उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, प्रधान सचिव संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ अनिल तिवारी, सचिव नागेंद्रधर शर्मा, ब्राह्मण महिला समाज अध्यक्ष श्रीमती जय श्री शुक्ला, श्रीमती संगीता शुक्ला, शीला शर्मा सस्मिता शर्मा, आरती दुबे, युवा शाखा अध्यक्ष ज्योतिंद्र उपाध्याय, रविन्द्र उपाध्याय, चंद्रशेखर पांडेय, रामफल शर्मा, अश्वनी मिश्रा, अंकित गौरहा, विनय शुक्ला, अमृतांश शुक्ला, अपूर्व तिवारी, राकेश गौरहा, रमेश तिवारी, संदीप द्विवेदी, राघवेन्द्र दुबे, उमा तिवारी, दिव्या पांडेय, चेष्ठा शुक्ला, सुधा पांडेय, मंजुलता शुक्ला, कमला तिवारी, आरती दुबे, सुधा पांडेय, सस्मिता शर्मा, कमला तिवारी, शीला शर्मा, प्रीति गौरहा सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed