महाराष्ट्र : मुंबई के सिद्धिविनायक,शिर्डी के साईं मंदिर की तरह ही नासिक के त्रंबकेश्वर और शिंगणापुर के शनि मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई रूप से किया गया बंद …

महाराष्ट्र // महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद पूरा प्रशासन और सरकार एडल्ट मूड में आ गई है। सरकार ने सभी से आग्रह किया है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। सरकार की एडवाइजरी और मंदिरों में अनियमित रूप से जुटने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए महाराष्ट्र के कई प्रमुख मंदिरों और देवी स्थानों कि प्रबंधन कमेटियों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए अपने मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।। इसी तारतम्य में नासिक के पास त्रंबकेश्वर धाम के त्रंबकेश्वर मंदिर और शनि शिंगणापुर के शनि धाम मंदिर को भी कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर अस्थाई रूप से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

फिल कोल बेनिफिकेशन (कोलवाशरी) हाईकोर्ट के आदेश की किस तरह उड़ा रहा धज्जियां...सब जानते हुए आखिर क्यों है प्रशासन मौन...जानिए क्या पूरा मामला...

Wed Mar 18 , 2020
बिलासपुर // फिल कोल बेनिफिकेशन प्रबंधन के द्वारा हाईकोर्ट के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है,लगता है प्रबंधन अपने आप को कोर्ट से भी ऊपर समझने लगा है इसलिए उसे हाईकोर्ट के आदेश की भी परवाह नहीं है तभी तो स्टे होने के बाद भी विवादित सड़क पर […]

You May Like

Breaking News