महिला आई. टी. आई. कोनी में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश ,,

महिला आई.टी.आई. कोनी में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश ,,बिलासपुर // महिला आई.टी.आई. कोनी बिलासपुर संस्था परिसर में हरिहर छत्तीसगढ़ पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 100 नग पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। परिसरमेंअमरूद,नीम,कटहल,आंवला,नींबू,सीताफल एवं अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री एम.एल.कुशवाहा, श्री शाकिर अली सिद्दीकी, श्रीमती प्रीति तिवारी, श्री बी.एल.कश्यप, श्रीमती मुस्तरी बेगम, श्री डी.पी.यादव, श्री कमलेश दास कोसले, श्री सत्यदीप अग्रवाल, श्री अमर सिंह जाॅनसन, श्रीमती रमला साहू, श्रीमती सी.एच.यशोदा, श्री धीरेन्द्र साहू, श्री दरस पटेल एवं संस्था के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा ।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले जनप्रतिनिधि और अफसर सटकर बैठ करते रहे मीटिंग ,, जिपं सामान्य सभा मे उड़ती रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ,, मीडिया से एलर्जी भी ,,

Fri Jul 10 , 2020
बिलासपुर जिपं सामान्य सभा में उड़ती रहीं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां ,, जनप्रतिनिधि और अफसर सटकर करते रहे चाय-नाश्ता मीडिया से एलर्जी भी ,, बिलासपुर // जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में सोशल डिस्टेंस का कितना पालन हो रहा है यह तो यह तस्वीर ही बता रही है। जिला […]

You May Like

Breaking News