शशि कोन्हेर
बिलासपुर // प्रदेश विधानसभा चुनाव से 1 साल पहले कांग्रेस और उसके नेताओं द्वारा राज्य के कर्मचारियों से किए गए वादों की याद दिलाने शनिवार को शहर में एकजुटता के साथ कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन शासन के नाम प्रेषित किया। कर्मचारियों का कहना है कि अब जबकि प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को, मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालते 1 वर्ष से भी अधिक समय हो गया है। तब सरकार को उन वादों की ओर ध्यान देना चाहिए जो, चुनाव से पूर्व कर्मचारियों से किए गए थे। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों के लिये कई तरह की लुभावनी बातें कही गई थी। इनमें से बहुत सी बातों को घोषणा पत्र में शामिल भी कर लिया गया था। मसलन प्रदेश के कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान, 25 वर्ष की नौकरी के पश्चात पूर्ण पेंशन एवं पूर्ण ग्रेच्युटी सहित बहुत सुविधाएं देने की बात कही गई थी। लेकिन अब नई सरकार बने 1 साल से भी ज्यादा समय हो गया है,ऐसे में मुख्यमंत्री को हमारी मांगों की ओर सहानुभूतिपूर्वक ध्यान देना चाहिए। इसी “ध्यानाकर्षण” को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से संबंध्द जिला शिक्षा समिति के द्वारा बिलासपुर में प्रदर्शन कर रैली निकाली गई।सर्वप्रथम यह रैली कंपोजिट बिल्डिंग परिसर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय तक गई। वहां अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने के बाद रैली ने कलेक्ट्रेट की ओर रुख किया।वहां जाकर प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए प्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री के नाम से एक ज्ञापन देकर उस पर जल्द से जल्द विचार और निर्णय करने की मांग की गई। पीआर यादव की अगुवाई में निकली इस रैली में, जेआर चंद्रा, रामकुमार यादव जगत मिश्रा प्रशांत कोन्हेर,संगीता शर्मा व एम बंजारे सहित बड़ी बड़ी संख्या में कर्मचारी,शिक्षक और कर्मचारी नेता मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
राजनीति18/07/2025कांग्रेस का हल्लाबोल… बिजली विभाग का घेराव… जमकर की नारेबाजी… बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन लेकर प्रदर्शन…
Uncategorized18/07/2025छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी की हिरासत में विशेष कोर्ट में पेश… नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस के कई विधायक पहुंचे कोर्ट…
बिलासपुर16/07/2025“राष्ट्रचिन्तन (विश्वगुरू भारत 2047-हमारा दायित्व)” कार्यक्रम… पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य वक्ता… छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का भव्य आयोजन…
Uncategorized16/07/2025छत्तीसगढ़ : लगातार बढ़ते बिजली की दरों से उपभोक्ता हलाकान… कांग्रेस ने कहा अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता की जेब में डाला जा रहा डाका…