रतनपुर में होगा प्रदेश स्तरीय पटेल जयंती का समापन समारोह,त्रिपुरा राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे

रतनपुर :– लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पखवाड़ा के तहत पूरे प्रदेश में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर 2019 तक उनकी जयंती मनाई जाएगी । इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में इस बीच स सम्मान वृहद कार्यक्रम किया जाएगा तत्पश्चात समापन समारोह 10, 11 एवं 12 नवंबर 2019 को प्रदेश स्तरीय समापन समारोह रतनपुर महामाया धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कुर्मी समाज के नेता पहुंचेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ साथ पक्ष विपक्ष के नेता भी सम्मिलित होंगे जिसमें त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस भी सम्मिलित होंगे सभी स्व जाती विधायक भी मंचासीन रहेंगे । यह कार्यक्रम कुर्मी चेतना मंच बिलासपुर एवं रत्नेश्वर सर्व कुर्मी सेवा संस्थान रतनपुर के संयुक्त रूप में आयोजित है कुर्मी चेतना मंच के अध्यक्ष डॉ निर्मल नायक बीआर कौशिक डॉक्टर हेमंत कौशिक व एल के गहवई बिलासपुर के अलावा रतनपुर से मनोहर लाल चंदेल लखनलाल चंदेल लक्ष्मी कश्यप हरीश चंदेल रामाश्रय कश्यप लंबोदर कश्यप भानु प्रताप कश्यप रोहीत कौशिक बेलतरा डॉ महेंद्र कश्यप अनिल चंदेल सुकदेव कश्यप कृष्णकांत कश्यप सुरेश कौशिक विनय कश्यप मानिक लाल कश्यप मनोज कश्यप आदि स्वजातीय बंधु कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं लगातार समाज की बैठकर जारी है आज की बैठक शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर के नया धर्मशाला रतनपुर में हुआ जिसमें रतनपुर के अलावा आसपास के स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए यह जानकारी सुकदेव कश्यप ने दिया ।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

नलों में आ रहा दूषित, मटमैला पानी निगम अफसरों को सुध तक नही

Mon Sep 23 , 2019
बिलासपुर/एक ओर बिलासपुर उच्च न्यायालय नें लोगों को साफ पेयजल आपूर्ति ना होने पर प्रदेश के तीन तीन नगर निगम आयुक्तों को फटकार लगाई थी जिसमें बिलासपुर नगर निगम के आयुक्त भी शामिल थे तब तीन महीने के अंदर दूषित पानी के निराकरण संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश […]

You May Like

Breaking News