• Fri. Jul 26th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

राष्ट्रपति ने की छग राज्य सरकार और इस भवन से जुड़े सभी लोगों के सेवाभाव और सत्कार की सराहना ….

बिलासपुर // रविवार को देश राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के लिए बिलासपुर के दो दिवसीय प्रवास पर थे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ भवन में ठहरे थे। सोमवार की सुबह दीक्षांत समारोह के लिए निकलने से पहले राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ भवन के विजिटर्स बुक में अपना संदेश लिखा। राज्य सरकार के अतिथि गृहों में एक विजिटर्स बुक होता है जिसमें अतिथि अपने अनुभव लिख सकते हैं। विशिष्ट अतिथियों के लिए इन विश्राम गृहों में विशेष विजिटर्स बुक होता है, जिन्हें सहेजकर रखा जाता है।

अपने शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति ने पहले तो तारीख लिखा है। इसके बाद उन्होने अपना नाम और उसके नीचे पद का उल्लेख किया है। तीसरे कालम में राष्ट्रपति ने शुभकामना संदेश अक्षरसः इस तरह लिखा गया है।

छत्तीसगढ़ भवन,बिलासपुर में ठहरने का अनुभव सुखद रहा। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और इस भवन से जुड़े सभी लोगों के सेवाभाव और सत्कार की मैं सराहना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *