बिलासपुर, अक्तूबर, 23/2024
सिम्स में ट्रायज यूनिट से मरीजों को मिल रही सुविधा…
सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर में जुलाई 2024 को कलेक्टर अवनीश शरण ने ट्रायज यूनिट का शुभारंभ किया गया था। जिसमें आज दिनांक तक अति गंभीर मरीजों की संख्या लगभग 6764 एवं ओ.पी.डी. मरीजों की संख्या 18200 का प्राथमिक उपचार जैसे प्रारंभिक स्थिति एवं क्रिटीकल केयर के संबंध में सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।
सिम्स में ट्रायज यूनिट खुलने से मेडिसिन, सर्जरी, अस्थि रोग, नाक कान गला रोग, दन्त रोग, नेत्र रोग विभाग के चिकित्सक उपलब्ध रहते है। उपचार उपरांत मरीजों को उनके मूल विभाग में उचित ईलाज के लिए शिफ्ट किया जाता है। नर्सिंग केयर, वार्ड ब्वाय, सफाई कर्मचारी के कार्यों से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, डॉ. एस.के. पेन्द्रो (ट्रायज प्रभारी) एवं सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों की निगरानी और सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिससे मरीज एवं मरीजों के परीजनों को मिलने वाली सूविधाओं से सकारात्मक प्रभाव सामने आया है। भविष्य में एक्सरे, खून जॉच की भी सूविधा प्रदान की जानी है, जिससे मरीजो के ईलाज में बेहतर गुणवत्तायूक्त सूविधा प्रदान की जा सके।
Author Profile
Latest entries
अन्य21/06/202511वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीपका में भव्य आयोजन… विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिक हुए शामिल…
छत्तीसगढ़19/06/202526 जून को मुख्यमंत्री के हाथों उनके आवास में सम्मानित होंगे प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी….. उपासने लोकतंत्र प्रहरी ने महाविद्यालय-विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएगी निबंध प्रतियोगिता…
अपराध19/06/2025शराब के लिए 3 युवकों ने मांगे रुपए … नहीं देने पर कर दी युवक की पिटाई…
प्रशासन18/06/2025संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत ऊर्जा शिक्षा उद्यान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित… क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी हुए शामिल…