बिलासपुर, अक्टूबर, 28/2024
पीएम मोदी मंगलवार को देंगे बिलासपुर को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात…
मंगलवार को बिलासपुर संभाग को एम्स के तर्ज पर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देने जा रहे है, 10 मंजिला सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन पीएम मोदी दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में जांच और इलाज मुफ्त रखा गया है, जहां 22 डॉक्टर्स अपनी सेवा देंगे।
बतादें की बिलासपुर के कोनी में 200 करोड़ के बजट से बने 10 मंजिला सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए 22 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है, इससे पहले गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को जिला अस्पताल और सिम्स से सीधी रायपुर के मेकाहारा और एम्स के लिए रेफर कर दिया जाता था क्योंकि यहां मशीनों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी थी,यही वजह है कि कई गंभीर बीमारी के मरीज रायपुर जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड देते थे। पर अब न सिर्फ बिलासपुर बल्कि संभाग के कई जिलों से आने वाले मरीजों को जल्द और बेहतर उपचार इस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मिलेगा और मरीजों की जान भी बच जाएगी।
विजय वर्मा (स्थानीय)
रशीद बख्श (स्थानीय)
पल्मोनोलॉजी में की जाने वाली जांच….
स्पायरोमेट्री- फेफड़ों की कार्यशीलता की जांच • पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी)- फेफड़ों की कार्यशीलता की जांच
• एक्स-रे और सीटी स्कैन के जरिए फेफड़ों की तस्वीरें लेना।
• ब्रोंकोस्कोपी – फेफड़ों की आंतरिक जांच • लंग फंक्शन टेस्ट फेफड़ों की कार्यशीलता की जांच
• ऑक्सीजन सेचुरेशन टेस्ट रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच • पल्मोनरी एंजियोग्राफी फेफड़ों की रक्त वाहिकाओं की जांच।
सरकारी अस्पताल में पहली बार यह व्यवस्था…
सुपरस्पेशलिटी में पल्मोनोलॉजी की ओपीडी शुरू होगी। इसमें फेफड़ों और सांस संबंधी जांच की जाती है। फेफड़ों के रोगों और विकारों के निदान और रोकथाम से संबंधित उपचार किया जाएगा। इसके लिए दो डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। जिले में कुछ प्राइवेट अस्पताल में इस जांच के लिए मशीन है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पहली बार यह व्यवस्था होगी।
ये हैं 22 डॉक्टर, जो सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में रहेंगे तैनात…
सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 22 डॉक्टर सेवा देंगे। इनमें डॉ. योगेश्वर शर्मा सहायक प्राध्यापक, डॉ. नीरज प्रसाद न्यूरोसर्जरी, डॉ. आदित्य निश्चेतना, डॉ. रमन रत्नसिंह, मयंक तिवारी ब्लड बैंक, खुश्बू साहू रेडियोलॉजी, प्रशांत कमले, श्रीजीता साहू, मुरलीधर जोगी, अंकित तिवारी, रॉकी शर्मा, सुयश मेहता, डॉ. अनुराग यादव, अनिल डडसेना, दीपेन्द्र गेंदेले, आकांक्षा, प्रेमा कुजुर, श्रेया गुप्ता, दुष्यंत, राहुल यादव, आयुषी शर्मा, विपिन कुमार खूंटे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर03/12/2024बिलासपुर में भूमि सीमांकन विवाद : किसानों का आरोप प्रशासन की लापरवाही से सीमांकन में देरी… कलेक्टर के आदेशों को मातहत राजस्व अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां…
- Uncategorized03/12/2024जंगल में अवैध उत्खनन… फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की दबिश… 10 गाड़ियां राजसात… लंबे वक्त से जंगल में हो रहा था अवैध उत्खनन…
- बिलासपुर02/12/2024बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 03 दिसम्बर को महा रैली…
- प्रशासन01/12/2024सुबह 5 बजे खनिज विभाग की दबिश… लोधीपारा, कोनी, सेंदरी, कछार सहित कई घाटों में कार्रवाई… 2 हाइवा और 4 ट्रैक्टर जब्त…