लॉकडाउन के आखिरी दिन प्रदेश में मिले, 395 से अधिक नए संक्रमित मरीज ,,रायपुर में 174और बिलासपुर में 37 नए संक्रमित मरीज मिले ,,7 अगस्त से लॉक डाउन में मिली छूट के दौरान अगर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग को लेकर लापरवाही बरती गई तो हालात चिंताजनक हो सकते है ,,बिलासपुर // ऐसे समय में जब रायपुर समेत पूरा प्रदेश लंबे समय के लॉक डाउन के बाद अनलॉक की ओर बढ़ चुका है पूरे राज्य में कोरोनावायरस कॉविड 19 से संक्रमित लोगों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी डराने वाली है। यह संख्या बता रही है कि यदि हमने अनलॉक के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजिंग के नियमों की अनदेखी की तो हमें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। गुरुवार को पूरे प्रदेश में रिकार्ड 395 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आए हैं। इनमें 174 से अधिक नए संक्रमित मरीज प्रदेश की राजधानी रायपुर में मिले हैं। जबकि बिलासपुर में भी आज नए संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा डरावना है। आज बिलासपुर में 37 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। ये आंकड़े उस वक्त सामने आये हैं, जब आज ही लॉकडाउन को खोलने का ऐलान छत्तीसगढ़ में किया गया है। रायपुर में अकेले केंद्रीय जेल में 41 नए मरीजों का मामला सामने आया है। इन 41 में से 3 जेल के अधिकारी कर्मचारी हैं। जबकि 39 कैदी संक्रमित मिले हैं। जेल में मिले सभी कैदी ब्लाक-3 में थे। अब उस ब्लाक के आसपास के सभी कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इसी तरह रायपुर और बिलासपुर के अलावा प्रदेश के दुर्ग में 53, राजनांदगांव से31,रायगढ से 19 और बस्तर में 20 मरीजों सहित अन्य जिले में भी नए मरीजों की जानकारी मिली है। मरीजों की यह संख्या देर शाम तक की है। इसमें देर रात तक और भी इजाफा हो सकता है।
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”