• Wed. Dec 4th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

लॉकडाउन के पहले दिन हुई झमाझम बारिश ने शहर के कई इलाकों को तालाब बनाया ,, दो-तीन घंटे की बारिश में ही नगर निगम के पानी निकासी व्यवस्था की खुल गई पोल ,,

लॉकडाउन के पहले दिन हुई झमाझम बारिश ने शहर के कई इलाकों को तालाब बनाया ,,

दो-तीन घंटे की बारिश में ही नगर निगम के पानी निकासी व्यवस्था की खुल गई पोल ,,

बिलासपुर(शशि कोन्हेर)// बिलासपुर में लॉकडाउन के पहले ही दिन दोपहर को हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। इस बारिश के चलते बिलासपुर शहर के कई वार्डों में जलभराव के हालात बन गए तो अनेक वार्डों का हाल तालाब की तरह हो गया। तेलीपारा, कश्यप कॉलोनी, बस स्टैंड और निराला नगर क्षेत्र की जलभराव की ये तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों से बिलासपुर नगर निगम द्वारा किए गए जल निकासी के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।

इनमें साफ दिख रहा है कि मात्र दो ढाई घंटे की बारिश के बाद इन इलाकों अर्थात तेलीपारा, कश्यप कॉलोनी, बस स्टैंड और निराला नगर में चारों ओर पानी ही पानी भर गया है। तकलीफ की बात यह है कि यह पानी आसमानी बारिश का नहीं वरन..गंदे नालों और नालियों से निकला हुआ पानी है जो लोगों के घरों और गलियों में लबालब हो गया है। नगर निगम को इस स्थिति को देखते हुए पानी निकासी के लिए चल रही अपनी उठापटक को ऐसा दुरूस्त करना चाहिए। जिससे बारिश के दौरान बिलासपुर के किसी भी वार्ड में ऐसा तालाब सा नजारा..न नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed