बिलासपुर // रतनपुर में मेडिकल दुकान संचालक को एक साल पुराना ट्रैक्टर व् जेसीबी मशीन बेचने के लियेओलेक्स में विज्ञापन जारी करना महँगा पड़ गया। ठग ने 14 लाख 50 हजार में सौदा पक्का कर एडवांस फोन पे से खाते में ट्रांसफर करने का झांसा देकर खाता नंबर व् फोन नंबर लेकर उसके खाते से एक लाख 88 हजार 600 रूपये निकाल कर पार कर दिये। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ठग के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया है।
रतनपुर वार्ड क्रमांक 8 निवासी रविशंकर सिंह राजपूत मेडिकल दुकान संचालक हैं। उन्होंने ट्रैक्टर व् जेसीबी मशीन बेचने ओलेक्स में विज्ञापन दिया था। 9 फरवरी को उनके पास मंजीत फौजी नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने 14 लाख 50 हजार में खरीदने का सौदा पक्का किया। इसके बाद 11 फरवरी को फिर फोन आया। उसने फोन पे के माध्यम से 25 हजार एडवांस खाता में जमा कराने का झांसा देकर बैक खाते की जानकारी ली। इसके बाद उसने खाता में रकम जमा करने के बजाय 14 किश्त में उलटे उसके खाते से 1 लाख 88600 रुपये निकाल लिये। खाते से रकम निकलने के संबंध में बात करने पर उसने रकम वापस आ जाने की बात कही। इसके बाद ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। रतनपुर पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर14/10/2025स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन का आयोजन — केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर प्रेरक आयोजन…
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…