बिलासपुर // रतनपुर में मेडिकल दुकान संचालक को एक साल पुराना ट्रैक्टर व् जेसीबी मशीन बेचने के लियेओलेक्स में विज्ञापन जारी करना महँगा पड़ गया। ठग ने 14 लाख 50 हजार में सौदा पक्का कर एडवांस फोन पे से खाते में ट्रांसफर करने का झांसा देकर खाता नंबर व् फोन नंबर लेकर उसके खाते से एक लाख 88 हजार 600 रूपये निकाल कर पार कर दिये। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ठग के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया है।
रतनपुर वार्ड क्रमांक 8 निवासी रविशंकर सिंह राजपूत मेडिकल दुकान संचालक हैं। उन्होंने ट्रैक्टर व् जेसीबी मशीन बेचने ओलेक्स में विज्ञापन दिया था। 9 फरवरी को उनके पास मंजीत फौजी नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने 14 लाख 50 हजार में खरीदने का सौदा पक्का किया। इसके बाद 11 फरवरी को फिर फोन आया। उसने फोन पे के माध्यम से 25 हजार एडवांस खाता में जमा कराने का झांसा देकर बैक खाते की जानकारी ली। इसके बाद उसने खाता में रकम जमा करने के बजाय 14 किश्त में उलटे उसके खाते से 1 लाख 88600 रुपये निकाल लिये। खाते से रकम निकलने के संबंध में बात करने पर उसने रकम वापस आ जाने की बात कही। इसके बाद ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। रतनपुर पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized17/01/2025बेचने को धान बचा नहीं और कटा लिए टोकन… टीम पहुंची तो हुआ खुलासा…
- Uncategorized17/01/2025न्यायधानी में सरेराह युवती की पिटाई… लड़कियों के बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा… राहगीरों ने बनाया वीडियो…
- बिलासपुर17/01/2025त्रिशूल दीक्षा और शौर्य संचलन… विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का आयोजन… बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा…
- राजनीति17/01/2025नगरीय निकाय चुनाव दीपका भाजपा पर्यवेक्षक ने ली बैठक… कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज…