बिलासपुर // श्रीराम केयर हॉस्पिटल के ICU में हुए रेप कांड ने बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है, इंजीनियरिंग छात्रा के साथ हुए इस घिनौने कृत्य को लेकर अब लोगो मे आक्रोश पैदा हो रहा है , इस मामले में श्रीराम हॉस्पिटल की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है , वही पुलिस की जांच पर भी सवालिया निशान लग रहे है , मामले को दबाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है,लेकिन मीडिया में खबर चलने के बाद पुलिस ने देर रात 2 लोगो के खिलाफ FiR दर्ज कर ली है पर अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नही हुई है ।
इस पूरे मामले को लेकर बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय भी सामने आए है और पीड़िता के पिता से अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली । शैलेष पांडेय के निर्देश पर श्रीराम केयर अस्पताल से बच्ची को अपोलो में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं परिजनों से भी विधायक शैलेष पांडेय ने बात कर इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है ।
मामला 21 की रात का है 22 कि सुबह युवती ने जानकारी अपने पिता को दी जिसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दी, पर पुलिस के ढुलमुल रवैये की वजह से FIR लिखने में कई घंटे लग गए । जानकारी के मुताबिक 18 मई को छात्रा को श्रीराम केयर अस्पताल में जहरीला पदार्थ सेवन करने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती की स्थिति गंभीर थी, लिहाजा उसे ICU में रखा गया था। आरोप है कि 21 मई को लड़की के साथ रात में दो वार्ड ब्वाय ने गैंगरेप किया। 22 मई को छात्रा ने अपने पिता को इशारों में कुछ बताना चाहा, लेकिन वो कुछ समझ नहीं पाये, जिसके बाद बच्ची ने पिता से पेन और कागज मांगकर लिखा कि उसके साथ हास्पिटल के दो वार्ड ब्वॉय ने बलात्कार किया है। बेटी की शिकायत ने पिता सकते में आ गये और वो तुरंत ही सिविल लाइन थाने में जाकर घटना की शिकायत की। शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस वहां पहुंची। उसने छात्रा से बयान लेना चाहा तब अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि वह वेंटिलेटर पर है।
पीड़िता के पिता का विधायक को पत्र …
पीड़िता के माता पिता ने विधायक शैलेश पांडे को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है । जिसमे उन्होंने कहा है कि श्रीराम केयर हॉस्पिटल के ICU में लड़की के रेप मामले में पीड़िता के परिजनों ने हॉस्पिटल के मुलायजा की जांच पर सवाल उठाए है, परिजनों ने विधायक को लिखी चिट्टी में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है साथ ही संदेह भी जाहिर किया है कि उनकी बच्ची के साथ अन्याय व अत्याचार हुआ है और कोई भी गंभीर घटना घट सकती है और मामले की जांच में गड़बड़ी होने की संभावना भी जताई है,
विधायक शैलेश पांडेय ने बच्ची के परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मामले में निष्पक्ष जांच हो ऐसी मांग की है ,मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ,पुलिस की स्थिति और कार्यवाही संदेह के घेरे में है । बच्ची की जान को कोई खतरा न हो इसका भी प्रबंध किया जाए। पीड़िता को न्याय मिले और सही जांच हो ।
Author Profile

Latest entries
चिकित्सा26/04/2025बिना दवा रोग मुक्त… आरोग्य कलश की आधुनिक चिकित्सा पद्धति MHRS से बीमारियों का बिना दवा उपचार..
अन्य26/04/2025दीपका के मुस्लिम समाज ने किया पहलगाम हमले का विरोध… हाथों में काली पट्टी बांध अदा की गई नमाज…
प्रशासन25/04/2025बिलासपुर : बिना अनुमति 2 मंजिला भवन का अवैध निर्माण… निगम ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब… इसी जमीन पर बिना अनुमति पेड़ काटने पर भूमि स्वामी को SDM ने जारी किया था नोटिस…
प्रशासन24/04/2025मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: बिलासपुर से 775 यात्रियों का पहला जत्था रवाना… यात्री पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क दर्शन करेंगे…
