रायपुर // रायपुर के धरसींवा की एक फैक्ट्री से साउथ अफ्रीका भेजे गए मजदूरों का बड़ा मामला सामने आया है बिना रजिस्ट्रेशन इन मजदूरो को सा. अफ्रीका भेज गया है ये इमिग्रेशन विभाग की जांच में पता चला है जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने पूरे मामले को लेकर छग पुलिस को एक लेटर भेजा, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया गया। बतादे की रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र धरसींवा कुंरा स्थित फॉर्च्यून मेटालिक प्रा.लिमिटेड के संचालकों पर पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है । गुरुवार को पुलिस ने मानव तस्करी की धारा 370 और नियम शर्तों का पालन किये बिना काम पर भेजने आरोप में धारा 10/24/25 के तहत भी मामला बनाया है। पुलिस का कहना है कि अब तक जितने मजदूरों को भेजा गया है, उन सबका रिकार्ड जांचा जाएगा । उसके बाद विदेश मंत्रालय इमिग्रेशन विभाग से जानकारी ली जाएगी ।
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि विदेश मंत्रालय से चिट्ठी आने बाद फैक्ट्री के जिम्मेदारों का बयान लेने के बाद 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी,लेकिन प्रबंधन की ओर से जानकारी नही दी गयी , उसके बाद ही अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में साउथ अफ्रीका से भी जानकारी जुटाएगी। मजदूर वहां किस स्थिति में है ये पता लगाया जा रहा है ।इस पूरे मामले में फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि पुलिस द्वारा मांगी गई सभी जानकारियां दी जा चुकि है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized18/03/2025शराब मामले में फरार पंकज सिंह को एसीसीयू ने किया गिरफ्तार… मामले में जल्द होगा खुलासा…
प्रशासन17/03/2025निस्तारी भूमि कैसे बदल गई निजी भूमि में… कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश… कृषि विभाग के 4 अफसरों को नोटिस…
बिलासपुर16/03/2025बिलासपुर प्रेस क्लब का रंगारंग फाग महोत्सव… झूम उठे विधायक और पत्रकार… कलाकारों की सुमधुर गायकी और नृत्य से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक….
धर्म-कला -संस्कृति16/03/2025सिंधु अमरनाथ आश्रम का तीन दिवसीय बृजरस संवाद एवं संत समागम कार्यक्रम… प्रसिद्ध कथावाचक चित्रलेखा देवी करेंगी संबोधन…
