बिलासपुर // बिलासपुर संभाग के सिंचाई बांधों एवं जलाशयों में इस वर्ष जलभराव को देखते हुए 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन धान सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। सिंचाई बांधों में वर्तमान में 80 से 90 प्रतिशत जलभराव है। सबसे अधिक 51 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मिनीमाता हसदेव बांगों परियोजना से सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। संभागायुक्त बी.एल.बंजारे की अध्यक्षता में सोमवार को संभागीय जल उपयोगिता की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधिगण, सदस्य एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर बी.एल.बंजारे ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि सिंचाई जलाशयों में उपलब्ध जल का बेहतर सदुपयोग सुनिश्चित करें। साथ ही कृषि विभाग रबी के लिये क्षेत्र में खाद-बीज का पर्याप्त भंडारण एवं वितरण सुनिश्चित कराएं। ताकि किसानों को अनावश्यक भटकना न पड़े, वे समय पर खेती कर सकें। उन्होंने संभाग के जिलेवार सिंचाई सुविधा एवं रबी हेतु खाद-बीज की उपलब्धता की समीक्षा की। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष खरीफ में 490755 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 410071 हेक्टेयर सिंचाई की गई, जो लक्ष्य का 84 प्रतिशत है। मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना से इस पहली बार एल.बी.सी. से सक्ती क्षेत्र में 10 हजार हेक्टेयर में पानी दिया जा रहा है। इसके लिये किसानों को जागरूक करने विशेष जोर दिया गया। ताकि वे इसका भरपूर लाभ उठा सकें। इस परियोजना के आर.बी.सी. में कोई दिक्कत नहीं है। विधायक धर्मजीत सिंह ने खुड़िया बांध में जलभराव के अनुरूप किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने ध्यान आकर्षित कराया। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिये पुराने संरचनाओं की आवश्यक मरम्मत एवं नये परियोजनाओं के लिये प्रस्तावित किया जाना चाहिये। इसके अलावा अन्य विधायक प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के सिंचाई सुविधा के संबंध में ध्यान आकर्षित कराया।
Author Profile
Latest entries
राजनीति18/07/2025कांग्रेस का हल्लाबोल… बिजली विभाग का घेराव… जमकर की नारेबाजी… बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन लेकर प्रदर्शन…
Uncategorized18/07/2025छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी की हिरासत में विशेष कोर्ट में पेश… नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस के कई विधायक पहुंचे कोर्ट…
बिलासपुर16/07/2025“राष्ट्रचिन्तन (विश्वगुरू भारत 2047-हमारा दायित्व)” कार्यक्रम… पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य वक्ता… छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का भव्य आयोजन…
Uncategorized16/07/2025छत्तीसगढ़ : लगातार बढ़ते बिजली की दरों से उपभोक्ता हलाकान… कांग्रेस ने कहा अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता की जेब में डाला जा रहा डाका…