• Sun. Oct 13th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

सिम्स की मरच्यूरी से हुई लाश गायब, परिजन खोज रहे अपने पिता की लाश …

सिम्स की मरच्यूरी से हुई लाश गायब, परिजन खोज रहे अपने पिता की लाश …

(शशि कोन्हेर के साथ कमलेश शर्मा द्वारा)

बिलासपुर // बिलासपुर के तिफरा में रहने वाले मजूमदार परिवार के लोग सिम्स की मरच्यूरी सेअपने पिता की लाश के गायब होने से हैरान हैं। उनके पिता का सृष्टिचरण मुजूमदारकल निधन हो गया था। जब वे उनकी अंतिम यात्रा लेकर भारतीय नगर शमशान घाट पहुंचे तो बिल्हा से बीईओ ने फोन कर उन्हें अंत्येष्टि करने से रोक दिया। किसी ने उनसे शिकायत कर दी थी कि मृतक कोविड-19 पेशेंट है। इसके बाद आनन-फानन जांच कराकर मृतक को कोविड का पॉजिटिव पेशेंट करार दे दिया गया। स्वर्गीय मजूमदार के छोटे पुत्र उत्तम मजूमदार ने बताया कि उनके पिता की लाश को पन्नी में लपेटकर सिम्स की मर्च्यूरी में ले आया गया। और उनसे कहा गया कि अब उन्हें उनके पिता का शव आज सोमवार को सुबह 11 बजे दिया जाएगा। जब वह परिजनों के साथ मर्च्यूरी पहुंचे तो वहां दो शव रखे हुए थे। लेकिन उनके पिता का शव वहा नहीं था। तबसे उत्तम मजूमदार और उनके परिजन अपने पिता के शव के लिए अस्पताल के अधिकारियों से मिन्नतें कर रहे हैं। लेकिन कोई भी उन्हे कुछ नही बता रहा है। ऐसा लगता है कि सिम्स के‌ लापरवाह अधिकारियों ने उनकै पिता का शव किसी और को दे दिया। जिसने संभवत उसकी अंत्येष्टि भी होगी।। यह मामला ऐसा बता रहा है कि बिलासपुर में कोरोनावायरस कोविड-19 के मरीजो के साथ सिम्स मे कितनी लापरवाही बरती जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *