हनी ट्रैप – संघ के नेता आये चपेट में, हो सकती है कार्यवाई

संघ की मध्यक्षेत्र इकाई ने हेड क्वार्टर को फीड बैक दिया है। जिसमें इस मामले में कुछ पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के नाम आने से संघ चिंतित है। दिल्ली में सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत की हार्डकोर बैठक होगी। जिसमें कार्यवाही होने की पूरी संभावना है।

हनी ट्रेप मामले में लगभग तय है कि इस कांड की चपेट में आए भाजपा नेताओं पर गाज गिरेगी, लेकिन इन पर कार्रवाई संघ अपनी शैली में खास समय पर करेगा। इस कांड में संघ से भाजपा में भेजे गए कतिपय पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के नाम आने से चिंतित संघ के केंद्रीय नेतृत्व को प्रारंभिक फीड बैक मिल गया है।

सूत्रों के अनुसार सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत अभी नई दिल्ली में ही हैं। मंगलवार को वे डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय शोध केंद्र के ऑडीटोरियम में विदेशी मीडिया से रूबरू होने वाले हैं। इस घोषित कार्यक्रम के बाद उनकी हार्डकोर महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के चुनावी मामलों के साथ ही मप्र के बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड पर भी चर्चा करेगी।

सूत्रों के अनुसार यह लगभग तय है कि इस कांड की चपेट में आए भाजपा नेताओं पर गाज गिरेगी, लेकिन इन पर कार्रवाई संघ अपनी शैली में खास समय पर करेगा। संघ के कर्णधार इस मामले में फूंक फूंककर कदम उठाने के पक्ष में हैं। किसी भी तरीके की बड़ी और सनसनीखेज कार्रवाई महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड चुनाव में बड़ा मुद्दा बन सकती है। सूत्रों के अनुसार अभी मप्र में संगठन चुनाव चल रहे हैं। पार्टी की पूरी मशीनरी इन आंतरिक चुनावों में व्यस्त है। सूत्रों के अनुसार संघ के मध्यक्षेत्र इकाई ने अपनी रिपोर्ट में प्रदेश भाजपा में बड़ी सर्जरी की आवश्यकता जताई है। ऐसे में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की अत्यंत महत्वपूर्ण दिवाली बैठक के बाद प्रदेश भाजपा के कतिपय दिग्गजों को झटका लग सकता है। इनमें भाजपा के दो संभागीय संगठन मंत्री भी शामिल हैं।

हार्डकोर बैठक आज रात और कल सुबह, ये होंगे शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह मुख्यालय केशव कुंज में मंगलवार को रात्रि और बुधवार को सुबह के सत्र में होने वाली हार्डकोर बैठक में डॉ. भागवत के अलावा सह सर कार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य और डॉ. कृष्णगोपाल, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार, बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन और सहसंपर्क प्रमुख रामलाल शामिल होंगे ( साभार दिल्ली बुलेटिन )

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

पुलिस को आपराधिक मामले में जांच के दौरान अचल संम्पत्ति जप्ती का हक नही - सुको

Wed Sep 25 , 2019
नयी दिल्ली / उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत पुलिस के पास आपराधिक मामले की जांच के दौरान घर, भूखंड या जमीन जैसी अचल संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार नहीं है। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि अगर किसी पुलिस अधिकारी को महज […]

You May Like

Breaking News