आईसीएआई की बिलासपुर शाखा में बजट पर परिचर्चा…
बिलासपुर, जनवरी, 01/2022
मंगलवार को संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आम बजट पेश किया गया। इस बजट की परिचर्चा चार्टर्ड अकाउंटेंट की व्यापार विहार स्थित शाखा में की गई जिसमें
प्रत्यक्ष कर के बारे में नवीन जिंदल ने विस्तार से चर्चा की, वर्चुअल डिजिटल ऐसेट के ऊपर 30% टैक्स लगने का प्रस्ताव किया गया हैं। सरकार के द्वारा लायी जाने वाली डिजिट करेंसी के बारे में भी बताया। और आगे उन्होंने बताया कि NPS में राज्य सरकार कर्मचारियों को मिलने वालीं छूट की सीमा बढ़ाई गई। इसके पश्चात अप्रत्यक्ष कर के बारे में सीए कुशल अग्रवाल ने जानकारी दी कि GST में मिलने वाला इनपुट 2Bके आधार पर ही मिलेगा। कंपोजिशन डीलर के द्वारा यदि देय तिथि के 3 महीने के भीतर वार्षिक रिटर्न नहीं भरा गया तो रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है।
साथ ही उन्होंने यह बताया कि जीएसटी प्रावधान के अंतर्गत लगने वाली ब्याज की दरों को एक समान 18% निश्चित किया गया। एक ही पैन नंबर पर लिए गए जीएसटी पंजीकरणो के बीच कैश लेजर की राशि को हस्तांतरित किया जा सकता है।

अंत मे चेयरमैन ने बताया कि इस वर्ष आयकर की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया ,इस विकासशील बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ाया गया जिससे व्यापार और रोजगार की नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी। यह बजट आपदा के बीच विकास के विश्वास का बजट है, इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत बनेगी इस बजट में कृषि लागत को कम करने पर जोर दिया, यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर बढ़ावा देगा।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष, सभी पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्य एवं अन्य सीए सदस्य उपस्थित हुए।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…