बिलासपुर // जिले के सभी अनुभागों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये 50-50 बेड के आइसोलेशन एवं क्वारांटाइन सेंटर बनाये जायेंगे। इस आशय का निर्देश कलेक्टर ने सोमवार को जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिया है।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि सब डिविजन में बनाये जाने वाले आइसोलेशन एवं क्वारांनटाइन सेंटर में भोजन, शौचालय, साफ-सफाई, कचरों के सुरक्षित निपटान की व्यवस्था निर्धारित मापदंडों के अनुरूप किया जाये। इन केन्द्रों में सभी इंतजाम करने के लिए प्रभारी भी नियुक्त किये जाएं।
अवधि पूर्ण करने वालों को क्वारांटाइन से मुक्त करने का निर्देश ….
कलेक्टर ने कोविड-19 के संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप क्वारांटाइन पर रखे गये लोगों को जिनकी अवधि पूर्ण हो चुकी है और इस दौरान जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें कोरोन्टाइन से मुक्त करने का निर्देश दिया है।
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”