शशि कोंन्हेर
बिलासपुर // स्मार्ट सिटी बिलासपुर में शनिवार की सुबह पूरे तामझाम के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह की कवायद शुरू की गई। 11 जनवरी से शुरू होकर आज 17 जनवरी तक चलने वाले इस सप्ताह में आम जनता और खासकर वाहन चालकों को सड़क पर चलने के नियमो और राहगीरों की सुरक्षा के लिए बने यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में 11 जनवरी को सुबह शहर के अरपापार सरकंडा महामाया चौक में नगर सैनिकों द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इसमे महामाया चौक से एसईसीएल कालोनी वसंत विहार तक नागरिकों को हेलमेट की उपयोगिता के साथ ही यातायात सुरक्षा नियमो की जानकारी दी गई। सभी नगर सेनिको ने इस मौके पर एक आकर्षक रैली सी निकाली और लोगों से हेमलेट पहनकर ही वाहन चलाने का आग्रह किया। आज सुबह इस जनजागरण अभियान से शुरू हुए यातायात सप्ताह के समापन तक, पूरे सात दिन, यातायात विभाग द्वारा जनसहभागिता से अनेक ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिससे लोगो को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की प्रेरणा मिले।
इसी तारतम्य में आज शनिवार की शाम को इस सप्ताह के औपचारिक उद्घाटन के लिए एक समारोह का आयोजन रखा गया है। पुलिस मैदान में शाम को 6 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…