बिनोदनी कम्पनी के महिला डायरेक्टर गिरफ्तार…
लगभग 120 निवेशकों से रकम दुगनी करने के झासा देकर 1करोड़ 20 लाख की ठगी …
कोरबा // दीपक यादव पिता सुखलाल यादव निवासी दरी रोड कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिनोदनी प्रोडक्ट लिमिटेड के डायरेक्टर धीरेन स्वाईन सीईओ शान्तनु घटक एवं ब्रांच इन्चार्ज गीता सिंह द्वारा लोगों से जमा रकम का पांच वर्षों में दो गुना रकम वापस मिलने का प्रलोभन देकर कम्पनी में रकम जमा करवाया तथा रकम जमा करने के बाद कम्पनी बंद करके भाग गये है। प्रार्थी के रिपोर्ट परअपराध कायम कर विवेचना कार्यावाही में लिया गया। विवेचना के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपीयों के द्वारा लगभग 120 निवेशको से लगभग एक करोड़ रूपये की ठगी किये है और कम्पनी बंद कर फरार हो गये है विवेचना के दौरान आरोपी धीरेन स्वाईन जो बिनोदनी कम्पनी का मैनेजिंग डायरेक्टर है मुलतः उड़िसा प्रांत का निवासी है अपना गांव छोड़कर दिल्ली नोयडा में छीपकर रह रहा था को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा अरोपी हितेन स्वाईन को उड़िसा से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं तथा मामले में विवेचना पूर्ण होने से आरोपीयों के विरूद्ध में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया है । प्रकरण में अन्य आरोपीगण घटना दिनांक से फरार थे। आरोपिया गीता सिंह के गिरफ्तारी हेतु मुखबीर लगाये गये थे। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि प्रकरण के आरोपिया गीता सिंह कुसमुण्डा आयी हुई है।आरोपिया के कुसमुण्डा आने के मुखबीर सूचना को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीणा (भापुसे) के अवगत कराने उपरांत निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि अल्फोंस टोप्पो, आरक्षक 351 ओम प्रकाश बैस, आरक्षक 441 हेराम चौहान के द्वारा आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
Author Profile

Latest entries
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
