• Sat. Nov 23rd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासा कला मंच का 27वां मूर्खाधिराज अभिषेक एवं कवि सम्मेलन का आयोजन…मूर्खों में मूर्ख को दिया जाता है मूर्खाधिराज की उपाधि – अटल श्रीवास्तव…

बिलासपुर // 27 वें मूर्खाधिराज अभिषेक एवं कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छा लगता है कि कोई ऐसा मंच भी है जो हमारे मूर्खतापूर्ण कार्यों का भी आकलन करते रहता है, वरना आजकल तो लोगों को केवल अपने बारे में अच्छा बोलना ही अच्छा लगता है।बिलासा कला मंच ने मुझे भी इस उपाधि से नवाजा है।अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार बजरंग केडिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह का आयोजन केवल बिलासपुर में ही होता है और मैं मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव को बधाई दूंगा कि वो बिलासपुर को संस्कारधानी बनाने में अपनी टीम के साथ लगे रहते हैं।मूर्खाधिराज अभिषेक से सम्मानित होते हुए नगरनिगम बिलासपुर के पार्षद विजय केशरवानी ने कहा जब ये उपाधि से उन्हें विभूषित किया गया तो बड़ा डर लगा।पता नहीं लोग क्या कहेंगे पर जब चुटीले अंदाज में मेरे व्यक्तित्व को बताया गया तो लगा कि वाकई मुझे सही उपाधि दी गई है।इससे पहले कार्यक्रम के शुरुआत में मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये आप सब लोगों का स्नेह और प्यार है कि बिलासा कला मंच को आप सबने अपना मंच माना है।उन्होंने आये हुए सभी अतिथियों और कवियों का स्वागत किया।इस अवसर पर बिलासा कला मंच ने अटल श्रीवास्तव को बिलासा शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया। मूर्खाधिराज अभिषेक का वाचन भरत चंदानी ने किया।

इस अवसर पर अटल श्रीवास्तव का बिलासा शिल्पी सम्मान से अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम के आरम्भ में सहदेव कैवर्त और उसकी टीम ने फाग गीत प्रस्तुत किया।मंच के मार्गदर्शक राजेन्द्र मौर्य के हास् परिहास और चुटीले संचालन में कवियों ने दर्शकों को खूब हंसाया।प्रतापगढ़ से आये कवि कपिल देव तिवारी ने बेहद सधे हुए अंदाज में श्रृंगार रस की कविताओं से लोगों को विभोर कर दिया।वहीं नांदघाट आए आये कृष्णा भारती ने दर्शकों को इतना हंसाया कि लोगों के पेट में बल पड़ गए।जबलपुर से आई अर्चना अर्चन ने विश्व महिला दिवस पर अपनी सुमधुर गीतों की लड़ी पिरो दी।आलोक शर्मा भिलाई और रमेश विश्व्हार ने एक से बढ़कर एक गीतों को सुनाकर लोगों से खूब ताली बजवाये।कार्यक्रम का संचालन महेश श्रीवास और आभार प्रदर्शन सचिव रामेश्वर गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में मंच के सदस्य डॉ सुधाकर बिबे,चंद्रप्रकाश वाजपेयी,अजय शर्मा,सनत तिवारी,राघवेन्द्रधर दीवान, नरेंद्र कौशिक,अश्विनी पांडे,ओमशंकर लिबर्टी, आनंद प्रकाश गुप्त,महेन्द्र गुप्ता,विश्वनाथ राव,राघवेंद्र दुबे, राजेंद्र श्रीवास्तव,सुनील तिवारी, रामकुमार श्रीवास, सहदेव कैवर्त, प्रदीप कोशले, सतीश ठाकुर,जाविद अली,यशवंत साहू,बद्री कैवर्त, गोपाल यादव, महेंद्र ध्रुव,श्यामकार्तिक, शंकर यादव, उमेद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *