बिहार में मुख्यमंत्री.. समय से चुनाव कराना चाहते हैं…वही विपक्ष कोरोना के बहाने..चुनाव टालने के प्रयास में …
सितंबर में बिहार विधानसभा चुनाव घोषणा होने की संभावना …
बिहार // इस बात की पूरी संभावना दिखाई दे रही है कि बिहार में विधानसभा के चुनाव सितंबर माह में घोषित हो सकते हैं। यह बात खुद नीतीश कुमार के द्वारा एकाधिक बार कही गई है। उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों सितंबर में संभावित विधानसभा चुनाव की घोषणा के मद्देनजर तेजी से काम करने के कई बार निर्देश दिए है। वही अगर सितंबर में चुनावों की घोषणा की गई तो विपक्ष को आशंका है कि उसकी हालत पतली रह सकती है। और नीतिश कुमार आसानी से बाजी मार जाएंगे। इस आशंका के चलते ही जहां मुख्यमंत्री समय पर चुनाव के पक्षधर हैं वहीं विपक्ष कोरोना की आड़ लेकर चुनाव को टालने की मांग कर रहा है। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।इस दृष्टि से भी सितंबर में चुनाव की घोषणा होना लगभग दिखाई दे रहा है। सितंबर में घोषणा होगी तभी अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े के बाद चार पांच चरणों के चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने भी सितंबर के हिसाब से ही चुनावी तैयारियां कर रखी है।चुनाव के लिए प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी पूर्व में ही दी जा चुकी है। इन सब बातों को देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार के विधानसभा चुनावों की घोषणा सितंबर में ही हो सकती है।
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”