मध्यप्रदेश // सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस वाला रमेश सिप्पी की प्रसिद्ध फिल्म ‘शोले’ का डॉयलॉग बोलते हुए नजर आ रहा है। पुलिस अधिकारी अपने तरीके से कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को चेतावनी जारी कर रहे थे, हालांकि, पुलिसवालों का यह कृत्य उनके वरिष्ठ अधिकारियों को अच्छा नहीं लगा और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।वायरल हुआ वीडियोवायरल वीडियो मध्य प्रदेश के झबुआ का है जिसमें कल्याणपुरा पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (इंचार्ज) के एल डांगी नजर आ रहे हैं। जो अपनी पुलिस जीप पर लगे मेगाफोन से फिल्म शोले के खलनायक गब्बर सिंह के डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें वो कहते हैं, ‘कल्याणपुरा से 50-50 किलोमीटर की दूर पर जब बच्चा रोता है तो मां कहती है चुप हो जा बेटा नहीं तो डांगी आ जाएगा।’ इस दौरान कुछ पुलिस के जवान सड़क पर खड़े हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो डांगी के लिए मुसीबत बन गया है।पुलिस विभाग ने थमाया नोटिस. डांगी की यह चेतावनी ने उनके सहयोगियों को भी भारी पड़ी जो गश्ती ड्यूटी के दौरान थे। उनके वरिष्ठ अधिकारियों को यह बिल्कुल नहीं भाया और पुलिस कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मीडिया से बात करते हुए, झाबुआ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आनंद सिंह ने कहा, ‘डांगी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Author Profile
Latest entries
मुखपृष्ठ10/11/2025थर्राई दिल्ली : लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट से हड़कंप… हाई अलर्ट जारी… जांच में जुटी एजेंसियां…
बिलासपुर10/11/2025बिलासपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार…
राजनीति10/11/2025लौहपुरुष की जयंती पर निकलेगी ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च… तीन दिवसीय ऐतिहासिक पदयात्रा… स्वदेशी, स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश
बिलासपुर08/11/2025संघ की शताब्दी में मंचित होगा “युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार” — मुंबई के 40 कलाकार करेंगे ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति
