• Sat. Apr 19th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

खनिजों के अवैध उतखनन एंव परिवहन में लगे 1 जेसीबी सहित 1 हाइवा जप्त….

बिलासपुर, अप्रैल, 17/2025

खनिजों के अवैध उतखनन एंव परिवहन में लगे 1 जेसीबी सहित 1 हाइवा जप्त….

खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है गुरुवार को भी कार्रवाई करते हुए खनिज टीम ने 1 जेसीबी और हाइवा जप्त किया है इसके पहले भी विभाग ने बड़ी संख्या में ट्रैक्टर और हाइवा जप्त किया था।

बता दे कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 17/04/2025 को खनिज अमला बिलासपुर द्वारा लोफन्दी, कच्छार, लछनपुर, मोहतरई, गतौरी एंव अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की लगातार जांच की गई तथा बिना वैध अभिवहन पास के खनिज मिट्टी /मुरुम का उतखनन एंव परिवहन करते पाये जाने पर 01 जे सी बी और 01 हाइवा वाहनों को खनिज नियमों के तहत जप्त कर पुलिस थाना कोनी में सुरक्षार्थ रखा गया है। खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है।