11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की संदिग्ध मौत, एक ही परिवार के थे सभी लोग
कृषि कार्य के लिए खेत में रुके हुए थे, जहरखुरानी का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा ,,
जोधपुर // जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के देचू थाना इलाके के लोड़ता अचावता गांव में 11 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 11 लोगों की एक साथ मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह सभी लोग पाक शरणार्थी बताए जा रहे हैं ,जो कि कृषि कार्य के लिए खेत में रुके हुए थे। रविवार की सुबह खेत के मध्य बने कमरे में इन के शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर जुटे हैं। मौत के कारणों का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया जहरखुरानी का अंदेशा व्यक्त किया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं और लोड़ता अचावता गांव में कृषि कार्य के कारण खेत में ही डेरा डाले थे और खेत के मध्य बने एक कमरे में रुक कर गुजर-बसर करते थे । सभी पाकिस्तान से आये शरणार्थी बताए जा रहे हैं। घटना की इत्तला मिलने पर देचू थानाधिकारी हनुमानाराम विश्नोई मय दल मोके पर पहुंचे। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में आस-पास के लोग और ग्रामीण भी पहुंचे और मोके से साक्ष्य एकत्रित किये हैं। मौत की वजह स्पस्ट रूप से सामने नहीं आयी है, जिसको लेकर पुलिस अनुसंधान जारी है। साथ ही शवों के पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पस्ट हो पाएगी। लेकिन सभी लोगों के एक साथ मृत पाए जाने से प्रारंभिक स्तर पर जहर खुरानी की बात सामने आ रही है। इधर पुलिस भी मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”