• Sat. Jul 12th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

एक्सिस बैंक में 1करोड़ 27 लाख के गबन मामले में कैशियर सहित 3 गिरफ्तार… बैंक के कैशियर, शॉटर, शासन द्वारा शराब दुकानों से प्रतिदिन की कलेक्शन राशि को बैंक में जमा करने वाली निजी एजेंसी के कर्मचारी क़ी मिलीभगत…

एक्सिस बैंक में 1करोड़ 27 लाख के गबन मामले में कैशियर सहित 3 गिरफ्तार… बैंक के कैशियर, शॉटर, शासन द्वारा शराब दुकानों से प्रतिदिन की कलेक्शन राशि को बैंक में जमा करने वाली निजी एजेंसी के कर्मचारी क़ी मिलीभगत…

बिलासपुर, जनवरी, 10/2023

सिविल लाईन पुलिस ने एक करोड सत्ताईस लाख के धोखाधडी, गबन तथा आपराधिक षडयंत्र का पर्दाफाश किया है। शहर के व्यापार विहार स्थित एक्सिस बैंक के कैशियर ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर आबकारी विभाग के एक करोड़ 27 लाख रुपए का गबन कर लिया। इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में की गयी पुलिस ने अपराध दर्ज कर कैशियर राकेश मिश्रा को पकड़ लिया है। आरोपी कैशियर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस पूरे घटना को अंजाम देने की बात कही है। गबन की गई राशि से आरोपी ने फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन घरेलू सामान सहित एक नई कार खरीदा है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी दुर्जती मुखर्जी एक्सीस बैंक लि. व्यापार बिहार शाखा में शाखा प्रबंधक के द्वारा9 जनवरी को थाना में आकर में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें एक्सीस बैक लि. कम्पनिस एक्ट 1956 के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत कम्पनी जिसका कार्यालय त्रिशुल समर्थश्वर मंदिर के सामने, लॉ गार्डन, एलिसब्रिज, अहमदाबाद में स्थित है व कार्पोरेट कार्यालय एक्सीस हाऊस, बाम्बे डाईन्स मिल्स कम्पाउण्ड, पाण्डुरंग बुधकर मार्ग वर्ली मुम्बई है। जिसकी एक शाखा एक्सीस बैंक लि. गुरुकृपा टॉवर व्यापार विहार बिलासपुर में है। एक्सीस बैक व्यापार बिहार बिलासपुर के शाखा में 23 दिसंबर 2022 को चाटर्ड एकाउटेड सीएसएमसीएल के द्वारा सूचनार्थ दिया गया चाटर्ड एकांउटेड सीएसएमसीएल के साथ बैंक में चेक करने पर 57 भाउचर में से 11 वाउचर मिलान हो गया, जबकि 46 भाउचर का मिलान नही हो पाया, जो बैक रिकार्ड मे नही था। कुल मिलाकर 46 भाउचर का राशि रु. 1.27 करोड़ का कैश जमा काउन्टर (टेलर काउन्टर) में 3. दिसंबर 2022 से 5 दिसंबर 2022 के बीच की प्रविष्टियों को उनके खाते में कैशियर राकेश प्रसाद के द्वारा जमा नहीं किया गया है।

प्रबंधक निर्देशक. सीएसएमसीएल रायपुर से दिनाक 30:12 2022 को लिखित शिकायत मे लेख कि 1.27,53,030 रू का हमारे व्यापार बिहार बिलासपुर के एक्सीस बैंक मे जमा नही होना पाया गया। उक्त रकम शासन द्वारा शराब बिकी का रकम जो टॉप सिक्योरिटी फैसिलिटी मैनेजमेन्ट के द्वारा जमा कराने के लिये सीएसएमसीएल रायपुर द्वारा अनुबंध किया गया है व बैंक के द्वारा नियुक्त नही किया गया है। एक्सीस बैंक के कैशियर राकेश प्रसाद जो कैश भुगतान प्राप्त करता है इस संबंध मे पुछताछ पर जानकारी लेने पर आरोप स्वीकार करते हुये बताया कि टॉप सिक्योरिटी फैसिलिटी मैनेजमेन्ट एजेन्सी के कर्मचारियों को उक्त सभी पावती बिना नकद राशि प्राप्त किए प्रदान की गई है। और पावती देने के एवज में उसे प्रतिशत कमीशन प्राप्त होना बताया एवं टॉप सिक्योरिटी फैसिलिटी मैनेजमेन्ट एजेन्सी के कर्मचारी व बैंक के कैश सोर्टर ज्वाला प्रसाद को भी हेराफेरी रकम मे से हिस्सा मिलना बताये राशि उक्त 1,27,53,030 रू० धोखाधड़ी राकेश प्रसाद एवं शाखा के कैश सोर्टर ज्वाला प्रसाद तथा टॉप सिक्योरिटी फैसिलिटी मैनेजमेन्ट एजेन्सी के कर्मचारी ईमेश पाडें के द्वारा शासकीय आबकारी विभाग के शराब बिकी रकम को हमारे एक्सीस बैक मे जमा न कर रसीद देकर आपस मे षडयंत्र पूर्वक गबन कर धोखाधडी ‘शिकायत पर थाना सि०ला० मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

गबन की राशि से खरीद लिए कार, जमींन, फ्रिज…

विवेचना दौरान आरोपीयो का पुछताछ मेमो. पर आरोपी राकेश प्रसाद द्वारा 10 प्रतिशत के हिसाब से 12 से 15 लाख रूपये जिसमे से अपने गांव समोगर देवरिया उ.प्र. में एक जमीन 04 लाख रूपये मे जिसकी छायाप्रति कागज अपने घर में एवं 180000 रूपये देकर कार कमांक सीजी 10 बी के 1116 व एक मोबाईल फोन उपयोग के लिये फीज वाशिग मशीन पलंग तथा सोने का कान का बाली व चांदी का पायल खरीदना व कुछ पैसे को घरेलू सामान के लिये खर्च करना तथा आरोपी जवाला प्रसाद के द्वारा गबन किया 12 से 15 लाख रूपये में शादी एक माह पहले किया है। व कुछ हिस्से का रकम खर्च करना व कुछ रकम को खाने पीने व घरेलू खर्च एवं कुछ रकम घर रखना तथा आरोपी ईमेश पाडे द्वारा गबन किया हुआ 10 से 12 लाख रूपये को अपने घरेलू खर्च व स्वयं के खाने पीने में खर्च कर दिया हूं कुछ रकम घर में हो सकता बताते हुये लेख कराया गया। प्रकरण में सभी आरोपीयों से धोखाधडी तथा गबन किये गये रकम की विस्तृत पूछताछ अभी शेष है जिसके लिये पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।

नाम आरोपी…

01, राकेश प्रसाद पिता स्व. चंद्रीका प्रसाद उम्र 39 वर्ष पता ग्राम समोगर पोस्ट देवरिया थाना देवरिया जिला गोरखपुर उम्र हा.मु. डी12परिजात कॉलोनी रिंग रोड न.-2 थाना सि.ला जिला बिलासपुर

02, ज्वाला प्रसाद लगाडें पिता स्व.शंकर लाल लगाडे उम्र 28 वर्ष पता बहतराई निखिल आश्रम
अटल आवास क्या. पी / 22 थाना सरकण्डा बिलासपुर

03 ईमेश पाण्डेय पिता पिता राजेद्र प्रसाद पांडेण्य उम्र 23 वर्ष पता ग्राम खैरा स्कूल के पास थाना सीपत बिलासपुर

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed