• Fri. Jul 4th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

रोड किनारे डंप 70 ट्रैक्टर अवैध रेत जब्त… कलेक्टर के निर्देश पर खनिज और पुलिस टीम ने की संयुक्त कार्यवाही…

बिलासपुर, अप्रैल, 14/2025

रोड किनारे डंप 70 ट्रैक्टर अवैध रेत जब्त… कलेक्टर के निर्देश पर खनिज और पुलिस टीम ने की संयुक्त कार्यवाही...

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर ग्राम घुटकू में छापामार शैली में कार्रवाई कर 70 ट्रैक्टर डंप किए गए अवैध रेत को जब्त किया गया। राजस्व, खनिज और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। गौरतलब है कि कलेक्टर को ग्रामीणों ने वीडियो भेजकर मामले की शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम शिवकुमार कंवर के मार्गदर्शन में मौके पर दलबल के साथ टीम पहुंचकर जांच की। पाया गया कि घुटकू निवासी कुलदीप लोनिया द्वारा अरपा नदी से अवैध रूप से खनन कर सिंगारबाड़ी में डंप किया गया है। उसने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिहाजा लगभग 70 ट्रैक्टर (210 घन मीटर) रेत को जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया। खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की गई।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor