निगम क्षेत्र में नही थम रहा अवैध प्लाटिंग का खेल… लोकलुभावन सुविधाएं बता कर एजेंट बेच रहे प्लॉट… भूमाफिया दे रहे निगम को खुलेआम चुनौती…
अक्टूबर, 26/2021, बिलासपुर
राजस्व विभाग और नगर निगम के अधिकारी मदमस्त नजर आ रहे है । आंखों के सामने जमीनों की बटरबाँट होते देखने के बाद भी आंखों में पट्टी बांधे बैठे हुए है । शहरी और ग्रामीण इलाकों में बेख़ौफ़ अवैध प्लाटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है उसके बाद भी भूमाफ़ियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होने से नगर निगम को खुलेआम चुनौती दे रहे है। भूमाफियाओं के सामने अधिकारी भी अब लाचार नजर आ रहे है ।
सूत्र बताते है कि सब कुछ अधिकारियों के शह पर खेल खेला जा रहा है । ताजा मामला निगम क्षेत्र का है जहां करीब 5 एकड़ में अवैध प्लॉटिंग का खेल शुरू कर दिया गया है। खुलेआम जिस तरह न्यायधानी बिलासपुर में भूमाफ़ियाओ के आगे निगम नतमस्तक दिख रहा है उसके चलते पूरा महकमा बदनाम हो रहा है, निगम क्षेत्र में चल रहे अवैध प्लाटिंग के कारोबार पर लगाम कसने और रोकने की जरूरत है।
नगर निगम क्षेत्र में खुलेआम अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इस जमीन पर प्लाटिंग करने के लिए ना तो रेरा से पंजीयन किया गया है ना ही टाउन एन्ड कन्ट्री प्लानिंग से अनुमति ली गयी है। यहां छोटे छोटे टुकड़ों में प्लाट काट कर और लोकलुभावन सुविधाएं बता कर लोगो को प्लाट की बिक्री की जा रही है। ऐसे में अवैध प्लाटिंग कर आम लोगो की जमापूंजी लूटने वाले भूमाफियों की चांदी हो गयी है। जो शासन-प्रशासन के नियमों को ताक पर रख खुले आम कृषि भूमि को विभिन्न टुकड़े कर बेखौफ बेच रहे है। जिनके आगे राजस्व विभाग और नगर निगम नतमस्तक नजर आ रहा है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
