एनटीपीसी सीपत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ…

एनटीपीसी सीपत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ…

अक्टूबर, 26/ 2021, बिलासपुर

एनटीपीसी सीपत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ मंगलवार 26 अक्टूबर से एनटीपीसी परिसर में किया गया। घनश्याम प्रजापति मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी सीपत ने सभी को हिंदी में सत्य – निष्ठा की शपथ दिलाई एवं सुजय नायक महाप्रबंधक प्रचलन एवं अनुलक्षण ने अंग्रेजी में शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम मिश्रित रूप से किया गया जिसमे कुछ अधिकारीगण सभागार में उपास्थित थे और बाकी कर्मचारी ऑनलाइन एमएस टीम्स के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी गीत के साथ हुआ। परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति ने अपने संवाद में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया साथ ही पी आई डी पी आई या व्हिसल ब्लोअर के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया।

इस अवसर पर जगदीश प्रसाद अपर महाप्रबंधक सतर्कता ने सभी को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की ओर अच्छे से अपने जीवन मे अपनाकर दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने पर जोर दिया साथ ही किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को उचित एजेंसी को सूचित करने का भी संदेश दिया।

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का थीम ‘ सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भता ‘ है। लोगो को इसके बारे में जागरूक करने के लिए एनटीपीसी ने आस पास के गाँव मे पाम्पलेट का वितरण किया है। साथ ही सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आने वाले दिनों में एनटीपीसी सीपत कर्मचारियों और सहयोगी संस्थानों जैसे सीआईएसएफ, यूटिलिटी पवार लिमिटेड के कर्मियों, स्कूल के विद्यार्थियों, एवं गृहिणीयों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

नगर निगम क्षेत्र में नही थम रहा अवैध प्लाटिंग का खेल... लोकलुभावन सुविधाएं बता कर एजेंट बेच रहे प्लॉट... भूमाफिया दे रहे निगम को खुलेआम चुनौती...

Tue Oct 26 , 2021
निगम क्षेत्र में नही थम रहा अवैध प्लाटिंग का खेल… लोकलुभावन सुविधाएं बता कर एजेंट बेच रहे प्लॉट… भूमाफिया दे रहे निगम को खुलेआम चुनौती… अक्टूबर, 26/2021, बिलासपुर राजस्व विभाग और नगर निगम के अधिकारी मदमस्त नजर आ रहे है । आंखों के सामने जमीनों की बटरबाँट होते देखने के […]

You May Like

Breaking News