निगम के बिना अनुमति लिए बना लिया 2 मंजिला मकान… अवैध निर्माण को तोड़ने मोहल्ले वासियों ने की कमिश्नर से शिकायत…
बिलासपुर, दिसंबर, 14/2023
शहर में लंबे समय से जगह जगह अवैध निर्माण हो रहा है। नगर निगम से बिना अनुमति लिए नियमों को ताक पर रख कर गली मोहल्लों और बाजारों में बेखौफ अवैध निर्माण किया जा रहा। जिसे रोकने में निगम अधिकारी नाकाम और लाचार नजर आ रहे है। शहर में बेख़ौफ हो कर धड़ल्ले से अवैध निर्माण का कार्य जारी है। बिना अनुमति और बिना नक्शे के अवैध निर्माण किया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला जूना बिलासपुर के साव धर्मशाला के पास का है जहां बिना अनुमति के 2 मंजिला मकान बना लिया गया है। निर्माणधीन मकान की किसी भी प्रकार की स्वीकृति और अनुमति नगर निगम से नही ली गई है। इस पर मोहल्ले वालों ने निगम आयुक्त और जोन कमिश्नर से लिखित में शिकायत की है। अब देखना होगा कि निगम कब इन अवैध निर्माण पर कार्यवाही करती है या फिर बेरोकटोक यह अवैध निर्माण यूँ ही जारी रहेगा।
मोहल्ले वासियों द्वारा निगम आयुक्त से की गई शिकायत में कहा गया है की हम मोहल्ले वासी जूना बिलासपुर साव धर्मशाला के पास निवासरत हैं, रमाकांत साव द्वारा बिना नगर निगम से अनुमति लिए बगैर भवन निर्माण कर एवं बीच सड़क तक भवन निर्माण कराए जाने बाबत आपको सूचना देना चाहते हैं कि हम समस्त मोहल्लेवासी रमाकांत साव के द्वारा जो भवन बनाया जा रहा है या मकान बनाया जा रहा है वह पूर्णतः रूप से अवैध है, और बिना किसी विभाग से अनुमति लिए भी घर व मकान बना रहे हैं। मेरा महोदय आपसे निवेदन है कि उक्त भूमि की तत्काल जांच की जाए तथा इसकी रमाकांत साव के ऊपर उचित कार्रवाई करते हुए उस अवैध मकान या भवन को तोड़ा जाये।
Author Profile
Latest entries
- चिकित्सा07/09/2024वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य विभाग… लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर पूर्व विधायक ने सरकार पर उठाए सवाल… घोषित AIMS की स्थापना में डबल इंजन सरकार की रुचि क्यों नहीं ?
- बिलासपुर06/09/2024बिलासपुर ब्रेकिंग : एमिगोस व तंत्रा बार में पुलिस की रेड… सोशल मीडिया में महिलाओं की अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप…
- Uncategorized03/09/2024छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें… रद्द हुई 11 ट्रेनें… जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेगी कैंसल…
- Uncategorized03/09/2024प्रदेश में बढ़ते अपराध और स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर कांग्रेस का मौन धरना…