आवास दिलाने के नाम पर युवक ने की लाखों की धोखाधड़ी… अब लगा सरकंडा पुलिस के हाथ…
नवंबर, 12/2021, बिलासपुर
आवास दिलाने के नाम पर सरकंडा के एक युवक ने लोगो को फर्जी रसीद दे कर लोगो से धोखाधड़ी कर लाखो रुपये वसूल कर लिए पैसे लेने के बाद भी युवक ने किसी को आवास नही दिलाया। लोगो ने थाना सरकंडा में शिकायत की जिसके बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया वही उसके साथ के अन्य लोगों की पुलिस ढूंढ रही है।थाना सरकंडा से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया मनीषा कोरी पति दिल हरण कोरी निवासी बंधवापारा ने शिकायत दी और बताया कि -शिवनारायण कोरी पिता विजयराम कोरी निवासी बंधवापारा सरकंडा ने अपने ही ‘कोरी समाज’ की महिलाओ के विश्वास का फ़ायदा उठाया तथा विश्वासघात करके फ़र्जी रसीद देकर 7 लाख 50000/-रूपये करीबन की वसूली किया। किसी को आवास नहीं दिलाया।
तत्काल थाना प्रभारी मामले की गंभीरता को समझते हुए वरिष्ठ अधिकारिओ से मार्गदर्शन लेके आरोपी को तत्काल गिरफ़्तार करने टीम रवाना किया तथा महिला प्र आर सुनीता अजगल्ले, आर गोवर्धन शर्मा,अख्तर खान ने आरोपी शिवनारायण कोरी को बंधवापारा से ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।वही इस धोखाधड़ी में अन्य आरोपी भी है जिन्होंने इसके साथ ही समाज की महिलाओ से आवास दिलाने के नाम से रकम प्राप्त किया.पुलिस उनकी पतासाजी कर रही है।इस मामले में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक शिवनारायण कोरी ने एक वर्ष पूर्व अपने ही समाज की महिलाएं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के प्रति आवास 70 हजार रुपये दिलाने की बात कह कर,निगम की रसीद देकर जालसाजी की घटना को अंजाम दिया।जहाँ मुख्य आरोपी को ग्रिफ्तार कर लिया गया और इस मामले से जुड़ी एक महिला और अन्य साथियों की पातसाजी की जा रही है जिनको जल्द ग्रिफ्तार कर लिया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…