न्यायधानी बन रहा चाकुपुर… शहर में नही थम रही चाकूबाजी की घटना… सरकंडा के बाद सिविल लाइन एरिए में चला चाकू… युवक की गई जान…
बिलासपुर, जुलाई, 31/2022
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहलाने वाला बिलासपुर शहर इन दिनों चाकुपुर बन गया है, आए दिन शहर के लगभग हर थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटना घट रहीं है। जिसे रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है पिछले कुछ महीनों में शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब चाकूबाजी की घटना ना हुई हो। ज्यादातर चाकूबाजी की घटना को अन्जाम देने वाले नाबालिक लड़के ही है मानो उनके लिए चाकू रखना एक स्टेटस सिम्बोल बन चुका है।
सरकंडा क्षेत्र में पिछले दिनों चाकुबाजी की घटना घटित हुई है। जिसमे युवक की मौत हो चुकी है और इसके बाद आज शहर के सिविल लाइन थाने क्षेत्र में चाकू चल गया जिमसें एक युवक की जान चली गयी उस घटना से शहर में फिर एक बार चर्चा शुरू हो गयी है आम आदमी अब अपने को सुरक्षित महसूस नही कर पा रहा राह चलते कभी भी चाकूबाजी की घटना घट रही है। मानो अपराधियों के बीच कानून का कोई डर नही रहा।
चाकूबाजी की घटना शहर के एसबीआर कॉलेज के सामने हुई है जहां कुछ युवकों ने पुराने विवाद में सतीश तिवारी नामक युवक को बहाने से बुलवाया और उस पर हमला कर दिया। चाकू के वार से युवक को काफी चोट लगी थी पास के ही प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सूचना मिली है कि सतीश तिवारी का शहर के ही कुछ युवकों से सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
इस मामले में सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि एक आरोपी नाबालिक 17 साल का है जो हटरी चौक जूना बिलासपुर का है उसने पुरानी रंजिश को लेकर युवक हमला किया है। इससे पहले मृतक ने आरोपी के पिता से मारपीट किया था जिसका बदला लेने आज आरोपी ने उस पर वार कर दिया।
मृतक युवक की एक आईडी लगातार चैटिंग चल रही थीं, उसी चैटिंग के बातचीत के आधार पर मृतक घटनास्थल पहुंचा था, जहाँ पहले से मौजूद युवको ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया, पूरी घटना पुराने विवाद को लेकर हुई है। घटना के बाद से नाबालिक आरोपी क़ी तलाश की जा रही है और उसके अन्य सहयोगिओं को भी चश्मदीद के ब्यान के आधार पर खोजबीन का प्रयास जारी है।
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
