• Wed. Feb 5th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

भोंदूदास जमीन फर्जीवाड़ा : मामले में पटवारी गिरफ्तार… राजस्व विभाग से पहली गिरफ्तारी आगे और कितनो का नंबर… कूटरचित दस्तावेज तैयार कर की गई जमीन की खरीद बिक्री..

भोंदूदास जमीन फर्जीवाड़ा : मामले में पटवारी गिरफ्तार… राजस्व विभाग से पहली गिरफ्तारी आगे और कितनो का नंबर… कूटरचित दस्तावेज तैयार कर की गई जमीन की खरीद बिक्री… पहले पकड़े जा चुके है 4 आरोपी… दस्तावेज की गलत जानकारी तैयार करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार….

बिलासपुर, अगस्त, 19/2022

शहर के मोपका चिल्हाटी के चर्चित जमीन फर्जीवाड़े (भोंदूदास प्रकरण) में शुक्रवार को सरकंडा पुलिस ने पटवारी अशोक जायसवाल की गिरफ्तारी की है। इससे पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर भोंदूदास के नाम पर करोड़ों की जमीन चढा दी गयी थी। इस मामले में भोंदूदास के अलावा 3 जमीन दलालो को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था लेकिन समझने की बात है इस मामले में राजस्व विभाग के मिली भगत के बिना ये हो पाना संभव नही है इस मामले में अभी भी कई रसूखदार और कुछ अधिकारी है जिन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया गया है। छोटी मछलियों को पकड़ कर मामले में खानापूर्ति की जा रही है। पर बड़े लोग अभी भी पकड़ के बाहर है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इस मामले में प्रार्थी संदीप ठाकुर है जिन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया था वे पहले वर्ष 2015-16 में तहसीलदार बिलासपुर के पद पर पदस्थ थे । जिस दौरान ग्राम चिल्हाटी की भूमि ख.नं. 224/3, 232/12 रकबा क्रमशः 4.95, 1.00 एकड़ के संबंध में आवेदक भोंदूदास ने पंजीकृत विक्रय पत्र से विक्रेता गुलाल वल्द सुधवा निवासी गतौरा जिला बिलासपुर से दिनांक 01.05.1976 को क्रय कर काबिज होने के आधार पर एवं ख.नं. 267/18 रकबा 2.00 एकड़ भूमि पूर्व अभिलेखों में अपना नाम दर्ज होने तथा वर्तमान राजस्व अभिलेखों में नाम विलोपित होने से अभिलेख सुधार का आवेदन न्यायालय तहसीलदार बिलासपुर में प्रस्तुत किया था।

प्रकरण में पटवारी प्रतिवेदन एवं अन्य दस्तावेज के आधार पर दिनांक 22.10.2016 को आवेदक के पक्ष में खसरा नंबर 224, 232 रकबा 4.50, 1.00 एकड़ भूमि का अभिलेख दुरूस्ती का न्यायालयीन आदेश पारित किया गया। प्रकरण के संबंध में शिकायत होने पर पुलिस संयुक्त टीम द्वारा जांच की जाकर जांच प्रतिवेदन की समीक्षा कर ग्राम चिल्हाटी, ग्राम लगरा एवं ग्राम मोपका की भूमि के संबंध में अनावेदक भोंदूदास की भूमिका स्पष्ट होने पर भोंदूदास पर अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। संयुक्त जांच टीम के द्वारा जांच में प्रकरण में प्रस्तुत सत्यप्रतिलिपियों को कूट-रचित कर प्रस्तुत किया जाना प्रथम दृष्टया प्रतीत होना पाया है।  अतः उक्त आधार पर न्यायालय के समक्ष कूट-रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर न्यायालय को गुमराह करते हुए कपट पूर्वक ग्राम चिल्हाटी की भूमि ख.नं. 224, 232 को अपने नाम दर्ज कराने वाले आवेदक भोंदूदास मानिकपुरी पिता छेदी दास मानिकपुरी निवासी मंझवापारा हेमूनगर बिलासपुर तथा उन कूट-रचित दस्तावेजों को तैयार करने वाले संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का कष्ट करें। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के आरोपीयों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर आरोपी तत्कालीन पटवारी अशोक जायसवाल की संलिप्तता पाये जाने से तलब कर पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को विधिवत् दिनांक 19/08/22 के 13/30 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

राजस्व विभाग से पहली गिरफ्तारी आगे कितनो का लगेगा नम्बर..

भोंदूदास जमीन फर्जीवाडे में अभी तक पुलिस ने 4 लोगो को पकड़ा है और अब पटवारी की गिरफ्तारी की गई है लेकिन अभी तक किसी भी बड़े व्यक्ति और मामले से जुड़े रसुखदार अधिकारी की गिरफ्तारी नही की गई है। करोड़ो की जमीन के फर्जी दस्तावेज बना कर हेर फेर करना छोटे मोटे लोगों के बस का नही है इस मामले में पूछताछ में भोंदूदास ने शहर के कुछ रसूखदार सफेदपोश लोगो का नाम लिया था पर अब तक उनमे से किसी से पूछताछ नही की गई है ना ही किसी बड़े की गिरफ्तारी हुई है छोटी मछलियों को पकड़ा गया।

इन आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी…

01 भोदूदास मानिपुरी पिता छेदीदास मानिकपुरी उम्र 60 साल
02 सुरेश मिश्रा पिता जी0पी0 मिश्रा उम्र 57
03 हैरी जोसेफ पिता लियो जोसेफ उम्र 45 साल
04 रामकुमार यादव पिता स्वं शिव प्रसाद यादव उम्र 34 साल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *