हफ्ते भर में दूसरी मौत… छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के दौरान एक युवती बेहोश… नही मिली 108 एंबुलेंस… रायपुर में ईलाज के दौरान हुई मौत…
रायपुर,कोंडागांव,बिलासपुर, 15/2022
कोंडागांव से बड़ी खबर सामने आई है जहां छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के दौरान एक युवती की मौत हो गई है। घटना कब्बड़ी प्रतियोगिता के दौरान घटी है। कोंडागांव के माझी बोर्ड स्थान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था कबड्डी खेल दौरान युवती बेहोश हो गई जिसे परिजनों द्वारा कोंडागांव अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे रेफर कर रायपुर भेजा गया था। रायपुर में निजी अस्पताल में युवती के ईलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक महिला खिलाड़ी के पति ने बताया कि जिला कोंडागांव में ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया था जिसमें कबड्डी खेल में मेरी पत्नी ने हिस्सा लिया था खेल के दौरान खेलते खेलते पकड़े तो सिर के बल गिर गई और बेहोश हो गई उसे कोंडागांव अस्पताल में भर्ती किया गया सिटी स्कैन भी किया गया फिर डॉक्टर ने रायपुर रेफर कर दिए, रायपुर जाने के लिए अस्पताल से 108 एंबुलेंस भी नही मिली देर हो रही थी इसलिए प्राइवेट गाड़ी से जाना पड़ा रायपुर में निजी अस्पताल में भर्ती करने के बाद इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई।
इससे पहले रायगढ़ में हो चुकी है खिलाड़ी की हुई मौत…
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान हफ्ते भर में ये दूसरी मौत है जहां कबड्डी खेल के दौरान कोंडागांव में युवती की मौत हुई है। इससे पहले रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में भी एक खिलाड़ी की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खेल के दौरान घरघोड़ा के भालूमार गांव में कबड्डी खेल में पटकनी के दौरान बेहोश हो गया था। घायल युवक को तत्काल घरघोड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तुरंत रायगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन रायगढ़ ले जाने ने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख…
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर15/09/2025अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…