योगगुरु रामदेव के महिला संबंधी विवादित बयान के खिलाफ राज्य महिला आयोग से शिकायत… राष्ट्रीय महिला आयोग भेजा जाएगा मामला…
बिलासपुर, नवंबर, 28/2022
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक सोमवार को बिलासपुर पहुंची इस दौरान उन्होंने जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा कक्ष में महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए सुनवाई की। सुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हुए थे, जहां राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ किरणमई नायक ने फरियादियों की समस्या को बड़ी गंभीरता से सुना और उसे जल्द से जल्द निपटाने की बात कही।
इस दौरान सुनवाई में योग गुरु रामदेव बाबा के योग शिविर पुणे में महिलाओं के खिलाफ दिए गए बेतुके बयान पर महिला कांग्रेस बिलासपुर ग्रामीण की अध्यक्ष सीमा घृतेश ने सुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमई नायक को शिकायत पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने पुणे में आयोजित योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव के द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए बयान बाजी को लेकर कड़ी आपत्ति जताई और कार्रवाई की बात कही जिस पर डॉ नायक ने मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं उन्होंने इस मुद्दे को राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजने की भी बात कही हैं।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
