अवैध शराब, गाँजा, छेड़छाड़, आर्म्स एक्ट, कोटप्पा, बाइक चोर पर चला सरकंडा पुंलिस का डंडा… 27 आरोपी धरे गए…
बिलासपुर, मार्च, 06/2023
आगमी होली पर्व को लेकर सरकंडा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र शांति पूर्ण ढंग से सौहाद्रता के साथ मनाने के साथ साथ होली पर्व में आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो तथा शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाए जाने को लेकर सरकंडा पुलिस एक्शन मोड में आकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर नकेल कसते हुए अलग अलग मामले कायम कर 27 आरोपियों को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा शराब और तंबाकू से जुड़े उत्पाद और हथियार को बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा पूजा कुमार के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन निजात एवं अपराध से जुड़े अपराधियों पर कार्रवाई को जारी रखते हुए इनकी पतासाजी कर निजात अभियान के तहत पहली कार्रवाई कर मोपका क्षेत्र में अवैध गांजा बेचने वाले आरोपी किशन पिता स्वर्गीय राजकुमार धुरी उम्र 33 वर्ष निवासी मोपका पारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को गिरिफ्तार कर आरोपी के पास पुलिस ने एक किलो सौ ग्राम गांजा एवं नगदी रकम 1700 रुपए बरामद कर जप्त करते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया।
इसी तरह दूसरी कार्रवाई महिला संबंधी अपराध के तहत छेड़छाड़ के आरोपी रोहित साहू उर्फ दादू पिता चैतराम साहू उम्र 25 वर्ष पता लोहदा थाना सरगांव जिला मुंगेली हाल मुकाम साईं मंदिर के पास चांटीडीह सरकंडा बिलासपुर को गिरिफ्तार कर हिरासत में लिया गया।
सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत तीसरी कार्रवाई करते हुए,अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी राजेंद्र गौड़ पिता बल्देव उम्र 23 वर्ष पता अपोलो अस्पताल के सामने लिंगियाडीह सरकंडा बिलासपुर को गिरिफ्तार कर उसके पास से मसूर का 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹5000 बताई जा रही है उसे बरामद कर जप्त किया गया।
चौथी कार्रवाई में मोटर विकल एक्ट के तहत चार मामले कायम किए गए।जिसमे पहला वाहन क्रमांक सीजी 10 AK 2193 का चालक मनीष यादव पिता दूज राम यादव पता मोपका आवास पारा थाना सरकंडा के ऊपर कार्रवाई की गई।वही दूसरी कार्रवाई में एमवी एक्ट के तहत अनावेदक इरफान खान पिता फूल मोहम्मद उम्र 26 वर्ष पता राजकिशोर नगर बिलासपुर (कार क्रमांक CG 10AH 8902) पर कार्रवाई किं गई।तीसरी में विकास यादव पिता लेख राम यादव उम्र 19 वर्ष सरकंडा बिलासपुर (मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 BA. 6110 के ऊपर कार्रवाई की गई।वही चौथी कार्रवाई में एमवी एक्ट के तहत अनावेदक रूपेश कुमार मिश्रा पिता स्वर्गीय नीरज मिश्रा उम्र 38 वर्ष पता मुक्तिधाम सरकंडा बिलासपुर स्कूटी क्रमांक सीजी 04 CF 8455 के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पांचवी कार्रवाई में सरकंडा पुलिस ने शांति भंग करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया। पहला मामला सरकंडा थाना के सामने रहने वाले आरोपी विकास यादव पिता लेख राम यादव उम्र 19 वर्ष के खिलाफ शांति भंग का मामला कायम कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
वही दूसरा मामला थाना सरकंडा क्षेत्र के अंतर्गत बंगलीपारा निवासी नीरज साहू पिता श्याम नारायण साहू उम्र 34 वर्ष को शांति भंग करने के मामले में कार्रवाई कर गिरिफ्तार कर हिरासत में लिया गया।और वैधानिक कार्रवाई की गई।
छटवी कार्रवाई में सरकंडा पुलिस ने कोटप्पा एक्ट के तहत तीन अलग अलग मामले कायम किए जिसमे पहला मामला प्रिंस मिश्रा पिता रामायण प्रसाद मिश्रा उम्र 25 वर्ष निवासी जबड़ा पारा राधा कृष्ण मंदिर के पास से 10 पैकेट सिगरेट जिसकी कीमत 1400रुपए बताई जा रही है इसे बरामद किया गया।दूसरी कार्रवाई में सत्यपाल केसकर पिता संतोष सिंह केसकर उम्र 24 वर्ष दयालबंद पुल के पहले 12 पैकेट सिगरेट जिसकी बाजार कीमत 1300रुपए बताई जा रही है इसे बरामद किया गया।साथ ही साथ तीसरी कार्रवाई चंद कुमार देवांगन पिता लखन देवांगन उम्र 20 वर्ष गीतांजलि सिटी फेस वन अटल आवास सरकंडा के पास 11 पैकेट सिगरेट जिसकी बाजार कीमत 1100 रुपए बताई जा रही है।इन तीनों के सरकंडा पुलिस ने कोटप्पा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सातवी कार्रवाई में सरकंडा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते आरोपी राजेश उर्फ बंधु पिता धनीराम दिवस उम्र 21 वर्ष पता बिरकोना मिसिर पारा थाना कोनी जिला बिलासपुर को गिरिफ्तार कर उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद कर जप्त किया गया।
और आठवी कार्रवाई सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत खुले मैदान चौक चौराहों और सड़को में शराब पीने वाले के खिलाफ 20 मामले कायम किए गए।इन सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।
रविवार की इस कार्रवाई में सरकंडा पुलिस ने अपने क्षेत्र में यह स्पष्ट कर दिया है, कि होली त्यौहार में किसी तरह की हुड़दंगी, नशे के कारोबार,और खासकर अपराध से जुड़े अपराधियों के लिए यदि कोई भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था में खलल पैदा करता है तो उसके ऊपर सीधे सरकंडा पुलिस की सख्त कार्रवाई के साथ साथ उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024नायब तहसीलदार v/s सरकंडा थाना… तहसीलदारों के बाद राजस्व पटवारियों ने खोला मोर्चा… मांगो पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को देंगे पूर्ण समर्थन…
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…