चुचुहियापारा फाटक में जल्द बनेगा अंडरब्रिज, 10 नवम्बर से किया जायेगा बॉक्स स्थापित करने का कार्य । कुछ गाडियों का परिचालन भी रहेगा प्रभावित ।

चुचुहियापारा फाटक में लोगों को जल्द मिलेगी अंडरब्रिज की सुविधा। 10 नवम्बर से किया जायेगा बॉक्स स्थापित करने का कार्य ।
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित चुचुहियापारा फाटक में लोगों के सुरक्षित आवागमन सुविधा हेतु सीमित ऊंचाई सबवे(अंडरब्रिज) का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने हेतु चार चरणों में दिनांक 10 नवम्बर, 11 नवम्बर, 13 नवम्बर तथा 16 नवम्बर को ब्लॉक लिया गया है। ब्लॉक के दौरान इसके सभी बाक्सों को कट एंड कवर विधि द्वारा स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप विभिन्न दिनों में कुछ यात्री गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां
1 दिनांक 10 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18801 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2 दिनांक 13 एवं 17 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3 दिनांक 13 एवं 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18802 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4 दिनांक 10 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5 दिनांक 09 एवं 12 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
6 दिनांक 10 एवं 13 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
7 दिनांक 10, 13 एवं 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
8 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
9 दिनांक 10, 13 एवं 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
10 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी।
11 दिनांक 17 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
12 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58212 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
13 दिनाँक 10 नवम्बर से 16 नवम्बर 2019 तक 08760/08761 रायपुर-रायगढ़-रायपुर पूजा स्पेशल रद्द रहेगी।
14 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को 06647 बिलासपुर-कोरबा स्पेशल रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां

01 दिनांक 10 एवं 13 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा रायपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी।
02 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी।
03 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18239 गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी तथा गेवरारोड-बिलासुपर के मध्य रद्द रहेगी।
04 दिनांक 16 नवम्बर को 22647 कोरबा-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस बिलासपुर से प्रारंभ होगी तथा कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
05 दिनांक 15 नवम्बर 2019 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर झारसुगडा स्टेशन में समाप्त होगी तथा दिनांक 17 नवम्बर को झारसुगडा से टाटानगर के लिए रवाना होगी। दिनांक 16 नवम्बर को 58113/58114 बिलासपुर-झारसुगडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

1 दिनांक 15 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।
2 दिनांक 15 नवम्बर 2019 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस 04.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
3 दिनांक 15 नवम्बर 2019 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 03.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
4 दिनांक 15 नवम्बर 2019 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावडा मेल 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
5 दिनांक 16 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए कम से कम गाडियों को रद्द/गंतव्य से पहले समाप्त/पुनर्निधारित करने का प्रयास किया गया है। तथापि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

बड़ी खबर - सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली किसान आन्दोल को किया स्थगित ,सुप्रीमकोर्ट के आए फैसले के मद्देनजर 13 नवम्बर को होने वाला आंदोलन फिलहाल स्थगित ।

Sat Nov 9 , 2019
आयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के एतिहासिक फैसले को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के समर्थन मूल्य में धान ख़रीदी को लेकर 13 नवम्बर को होने वाले दिल्ली कुछ का कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है,आगे की स्थिति को देख कर कार्यक्रम बनाया जाएगा । सुको […]

You May Like

Breaking News