• Wed. Jul 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती पहुंचे शहर….  आशीर्वाद लेने लगी होड ,विधायक शैलेश पांडे, रितु पांडे के अलावा भक्तों ने किया चरण पादुका पूजन… स्टेशन मैं भक्तों ने किया स्वागत… 12 व 13 अप्रैल को झूलेलाल मंगल में संगोष्ठी एवं दीक्षा देंगे…

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती पहुंचे शहर…. आशीर्वाद लेने लगी होड ,विधायक शैलेश पांडे, रितु पांडे के अलावा भक्तों ने किया चरण पादुका पूजन…

स्टेशन मैं भक्तों ने किया स्वागत , हर हर महादेव तथा जगतगुरु के नारों से गूंजा स्टेशन, झूलेलाल मंगलम में महिलाओं ने की आरती, पुष्प वर्षा भी….

धर्म एवं अध्यात्म पर जगद्गुरु शंकराचार्य की 12 व13 अप्रैल को झूलेलाल मंगल भवन में संगोष्ठी एवं दीक्षा देंगे…

बिलासपुर, अप्रैल, 11/2023

जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज आज शहर पहुंचे। स्टेशन में भक्तों ने गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए उनका आत्मीय स्वागत किया। स्टेशन में जगतगुरु शंकराचार्य के नाम से गगनभेदी नारे भी लगाए पूरा स्टेशन भजन कीर्तन के साथ भक्तिमय नजर आया। झूलेलाल मंगलम में पहुंचने पर जगतगुरु शंकराचार्य का महिलाओं ने आरती कर उनका वंदन किया तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत चरण पादुका की पूजा अर्चना की। आज शाम 5 बजे सीएमडी कॉलेज मैदान में उनकी धर्म सभा होगी, जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु एवं उनके शिष्य भक्तों एवं विभिन्न समाज के लोग विभिन्न संगठन धर्म सभा में शामिल होंगे। झूलेलाल मंगलम भवन में जगतगुरु शंकराचार्य ने अपने सभी शिष्यों को आशीर्वाद प्रदान किया। विधायक शैलेश पांडे उनकी पत्नी रितु पांडे, आनंद वाहिनी,आदित्य वाहिनी के सदस्यों ने सदस्यों जगतगुरु शंकराचार्य का चरण पादुका का पूजन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जगतगुरु शंकराचार्य झूलेलाल मंगलम भवन में आज 11 बजे अध्यात्म एवं धर्म पर भक्तों से चर्चा करेंगे तथा श्रद्धालुओं के सवालों का जवाब भी देंगे।

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के स्वागत में आज पूरा शहर उमड़ पड़ा। विधायक शैलेश पांडे के साथ आज जगतगुरु शंकराचार्य के भक्तों , विभिन्न समाजसेवी संगठन, तथा जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन में तथा झूलेलाल मंगलम में उनका स्वागत किया। स्टेशन में विधायक शैलेश पांडे, आनंदा वाहिनी आदित्य वाहिनी के संदीप पांडे, चंद्रचूड़ त्रिपाठी, रोशन अवस्थी अखिलेश पांडे , अंकित गौरहा, आदित्य दीक्षित, अरविंद दीक्षित,शिवा मिश्रा, शैलेंद्र जायसवाल, अखिलेश बाजपेयी ,अनिल शुक्ला अखिलेश गुप्ता ,अजय यादव ,साईं भास्कर ,अमर बजाज अर्जुन सिंह, मोती थावरानी ,राकेश तिवारी ,स्वप्निल शुक्ला,प्रशांत त्रिपाठी, रिंकू दुबे, राजेंद्र शुक्ला ,रितेश उपाध्याय ,गोपाल यादव ,गुड्डा पांडे ,नीतू पांडे दीपमाला झा, दीपक दीक्षित , सुदेश दुबे,आदर्श पवार, अंकुश चौधरी संदीप तिवारी, रामा बघेल, सुभाष ठाकुर, दीपांशु श्रीवास्तव जेपी मित्तल,सोनू निर्मलकर, पप्पू यादव, राम सिंह छत्री, काशी रात्रे ,भरत जुरयानी ,अभिषेक पांडे, अनुराग पांडे बिट्टू बाजपेई, सुनील शर्मा के अलावा जिला आटो संघ के अध्यक्ष ऑटो संघ के अध्यक्ष नान भाई तथा रेलवे कुली संघ के पदाधिकारियों ने भक्ति मय माहौल के बीच भजन कीर्तन के साथ जगतगुरु शंकराचार्य का पुष्प वर्षा से स्वागत किया।

जैसे ही जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अपने शिष्यों के साथ लिंक एक्सप्रेस स्टेशन पहुंचे हर हर महादेव तथा जगद्गुरु शंकराचार्य के गगनभेदी नारों के साथ उनके स्वागत में लोगों ने स्वागत किया। शहर के डॉक्टर इंजीनियर से लेकर विभिन्न समाज सेवी संगठन विभिन्न धर्मों के लोग तथा आदित्यवानी के आदित्य वाहिनी के पदाधिकारी एवं सदस्य काफी संख्या में उनके स्वागत में झूलेलाल मंगलम भी पहुंचे। चरण पादुका का पूजन कर भक्तों ने आशीर्वाद लिया,तथा जगतगुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां पर आनंद वाहिनी की रितु पांडे, गीता तिवारी, प्रभा शर्मा ,माधुरी शर्मा, प्रभा दुबे, अंजू मिश्रा संध्या दीवान अंकिता त्रिपाठी दीपमाला झा इंदिरा शर्मा ,सीमा ,पूनम शुक्ला, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पिंकी निर्मल बत्रा, के अलावा आदित्य आनंद वाहिनी के पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सदस्यों ने जगतगुरु शंकराचार्य की आरती की तथा आशीर्वाद लिया। बुधवार को शाम 5 बजे से सीएमडी कॉलेज मैदान में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज की धर्म सभा होगी।

धर्म सभा में आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी के अलावा शहर के सभी समाज के प्रतिनिधि विभिन्न संगठनों के लोग तथा जगद्गुरु शंकराचार्य के शिष्य शिष्यों के अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों से उनके शिष्य तथा भक्त हजारों की तादाद में धर्म सभा में शामिल होने पहुंच रहे हैं। विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि आज सुबह 11 बजे से दर्शन संगोष्ठी एवं दीक्षा झूलेलाल मंगलम नया बस स्टैंड मैं होगा। जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा में लगभग 10,000 से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहेंगे ,कलश यात्रा भी निकलेगी। पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी एवं समस्त भक्त जनों एवं विभिन्न समाज के लोग रेलवे स्टेशन तथा झूलेलाल मंगलम मी जगतगुरु शंकराचार्य का स्वागत करेंगे।

विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि आयोजन समिति के सदस्यों ने धर्म सभा के आयोजन कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। आज शाम 6 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य का भव्य स्वागत किया जाएगा। रेलवे स्टेशन एवं झूलेलाल मंगलम में सभी जगतगुरु शंकराचार्य का दर्शन लाभ प्राप्त कर सकेंगे। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज शाम 6 बजे लिंक एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन पहुंचें। तत्पश्चात झूलेलाल मंगलम तिफरा नया बस स्टैंड में आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी एवं विभिन्न समाजों के अलावा विभिन्न संगठन के लोगों ने जगद्गुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक शैलेश पांडे ने सीएमडी महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित जगतगुरु जगद्गुरु शंकराचार्य के धर्म सभा को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज की आज शाम 5 बजे सीएमडी कॉलेज मैदान में धर्म सभा होगी,जिसमें 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होंगे।विधायक पांडे ने यह भी कहा है कि जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा के साथ साथ 12 एवं 13 अप्रैल को सुबह 11बजे से स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज झूलेलाल मंगलम भवन में हम सब को मार्गदर्शन देंगे। दीक्षा के साथ-साथ दर्शन एवं संगोष्ठी का आयोजन भी होगा। ।

बुधवार की शाम 5 बजे सीएमडी कॉलेज प्रांगण में जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा होगी जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होने की अपील की है। सीएमडी कॉलेज मैदान में एक भव्य पंडाल बनाया गया है। पीठ परिषद के आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी पीठ परिषद की ओर से यह विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के एवं पूरे जिले से सभी समाज के लोग जगतगुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने यहां पहुंचेगे। तिफरा नया बस स्टैंड स्थित झूलेलाल मंगलम भवन में 2 दिनों तक 11बजे से माताएं एवं बहने भी जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का दर्शन प्राप्त कर सकती हैं। 13 अप्रैल को शाम 6 बजे रीवा एक्सप्रेस से रवाना होंगे। आज आयोजन समिति में पीठ परिषद आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी के चंद्रचूड़ त्रिपाठी, संदीप पांडे,ज्योतिंद्र उपाध्याय, राकेश अवस्थी, संदीप पांडे ने भी स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज की आगमन को लेकर अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की अपील की है। धर्म के प्रति लोगों की जागृति बढ़ रही है लोगों में हिंदू नव वर्ष के बाद इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह है। सभी इष्ट मित्र एवं परिवार के साथ धर्म सभा में शामिल होने की अपील की है। विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि 1998 से लगातार हम सबको जगतगुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद मिल रहा है पूरा शहर सनातन धर्म की परंपरा का अनुसरण कर रहा है 22 को परशुराम जयंती है, हिंदू नव वर्ष एवं हनुमान जयंती के बाद सनातन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मन और की शुद्धता पर बल दिया जा रहा है सभी धर्म समाज एक साथ मिलकर जगतगुरु शंकराचार्य विचारों को सुनें तथा आत्मसात करें। ।

शिवा मिश्रा, विवेक बाजपेई, राकेश तिवारी ,रोशन अवस्थी, उत्सव शर्मा अखिलेश पांडे अभिषेक पांडे, ने धर्म सभा की सफलता के लिए सभी की उपस्थिति की अपील की है। पीके पांडे, राधे भूत, मनोज तिवारी, अरविंद दीक्षित,आशीष शुक्ला, कृष्ण मोहन पांडे, चंचल सलूजा, भरत कश्यप ,रामा बघेल रोशन अवस्थी, मनोज शुक्ला ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपील की । रितु पांडे अंकिता त्रिपाठी, आशा सिंह , पायल लाठ, स्मृति जैन, भारती मोदी डॉ रेखा जग्गा, नंदनी ठाकुर, सपने शुक्ला अखिलेश पांडे , राजीव अवस्थी महेश शुक्ला, कमलेश दुबे पिंकू पांडे पूनम तिवारी , लक्ष्मीकांत ,टिंकू दुबे ,मोती थावरानी धामंनदास, अभिलाष पांडे, वर्षा अवस्थी, नीरू बिष्ट आदि ने जगतगुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। जगतगुरु शंकराचार्य आज विवेक बाजपेई के निवास भी पहुंचे। यहां भी उनका स्वागत किया गया। जगतगुरु शंकराचार्य ने विवेक बाजपेई से उनका स्वास्थ्य लाभ जानने के बाद झूलेलाल मंगलम भवन पहुंचे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *