पहले युवती से दुष्कर्म फिर धर्म परिवर्तन करने बनाया दबाव… युवक अब पुलिस हिरासत में…
बिलासपुर, जून, 30/2023
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमे एक युवती से समाज विशेष के युवक ने बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए फिर शादी करने से मुकर गया। इस मामले में पीड़िता ने धर्म बदलने दबाव बनाने का भी आरोप लगया है। पीड़िता ने इसके बाद सकरी थाने में दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी दे दे कि बाहर से आकर शहर में नौकरी और पढ़ाई कर रही युवती से आकिब जावेद ने दोस्ती की फिर पीड़िता को नौकरी लगाने के नाम पर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उसके बाद शादी का भरोसा दिलाकर लगातार दुष्कर्म करता रहा, युवती ने जब उस पर शादी का दबाव बनाया, तो उसने इस्लाम कबूल करने पर शादी करने की बात कही। जब पीड़िता ने इस्लाम कबूल करने से मना किया, तो उसने शादी से इनकार कर दिया, और इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी, आरोपी युवक अपने भाई के पुलिस में होने का धौंस दिखाकर उसे डराया धमकाया, और मारपीट की। किसी तरह पीड़िता ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की, जिसके बाद पुलिस आरोपी आकिब जावेद निवासी कुम्हारपारा के खिलाफ धारा 376 के तहत दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया गया। पीड़िता ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि कोई दूसरी लड़की इस तरह की घटना का शिकार न बने इधर सकरी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, और उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इस मामले में सकरी थाना प्रभारी (प्रशिक्षु IPS) अमन झा ने बताया कि थाने मे दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है, पीड़िता ने पहले मारपीट के मामले की शिकायत की थी बाद में गुरुवार को उसने नई शिकायत दी है जिसमें उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की बात कही मामले में एफआईआर कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
