अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर खनिज विभाग की कार्यवाई… पोकलेन मशीन और हाईवा जप्त…
बिलासपुर, जनवरी, 11/2023
खनिज अमला बिलासपुर द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से शिकायत / सूचना प्राप्त होने पर बुधावर को खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन पर कार्यवाही की गई।
कोटा क्षेत्र अंतर्गत धोबघाट (आमामुड़ा), सोढ़ाखुर्द एवं आस-पास के क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे 02 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई। धोबघाट (आमामुड़ा) क्षेत्र में शिकायत / सूचना प्राप्त होने पर जांच के दौरान पाया गया कि दिन में डैम का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी आड़ में अन्य व्यक्तियों द्वारा रात्रि में अवैध तरीके से खनिज रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर अवैध रेत उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर 01 पोकलेन मशीन सील किया गया एवं 02 हाईवा जप्त कर थाना बेलगहना में सुरक्षार्थ रखा गया है तथा सोढ़ाखुर्द क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर 01 पोकलेन मशीन सील किया गया एवं 01 हाईवा जप्त कर थाना बेलगहना में सुरक्षार्थ रखा गया है।
जप्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला द्वारा खनिजों के उत्खनन / परिवहन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों के साथ – साथ सभी क्षेत्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध खनिजों का उत्खनन / परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जावेगा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024नायब तहसीलदार v/s सरकंडा थाना… तहसीलदारों के बाद राजस्व पटवारियों ने खोला मोर्चा… मांगो पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को देंगे पूर्ण समर्थन…
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…